आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार से निराश कप्तान मिताली राज का कहना है कि महिलाओं के लिए आईपीएल के आयोजन का यह सही समय है। मिताली ने कहा कि भारत में महिला बिग बैश लीग जैसी लीग की शुरुआत होनी चाहिए।

खेल में सुधार कर पाएंगी महिला क्रिकेट खिलाड़ी-

  • महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत होनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि इससे महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन का अनुभव मिलेगा।
  • साथ ही महिला खिलाड़ी अपने खेल में सुधार कर पाएंगी।
  • मिताली ने कहा कि महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में मिले अनुभव से स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के खेल में बहुत सुधार हुआ है।
  • उन्होंने कहा कि अगर अधिक से अधिक खिलाड़ी इस प्रकार की लीग में हिस्सा लेंगी, तो इससे उन्हें अच्छा अनुभव हासिल होगा
  • इसके साथ ही इससे टीम के खेल में सुधार करेगा।
  • उन्होंने कहा कि यह समय महिलाओं के लिए आईपीएल की शुरुआत का सबसे सही समय है।

शायद यही हमारी हार का कारण-

  • आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार के पीछे का कारण मिताली राज ने बताया.
  • यह बताते हुए मिताली ने कहा कि हर कोई घबराया हुआ था और शायद यही हमारी हार का कारण है।
  • उन्होंने कहा कि खिलाड़ी अधिक निराश हैं, क्योंकि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
  • उन्होंने आगे कहा कि यह स्वाभाविक है, इसमें समय लगेगा।
  • इन खिलाड़ियों ने भारत में महिला क्रिकेट के स्तर को बढ़ाने हेतु नए आयाम तय किए हैं और इस पर सभी को गर्व होना चाहिए।

प्रशंसकों का किया शुक्रियादा-

  • मिताली ने मैदान पर मौजूद समर्थकों का भी शुक्रिया अदा किया।
  • उन्होंने कहा, ‘मैं यहां महिला क्रिकेट का समर्थन करने आए सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देती हूं।’
  • मिताली ने कहा, ‘इंग्लैंड के लिए यह आसान नहीं था, लेकिन उन्हें जीत का श्रेय जाता है।’
  • उन्होंने दबाव के पलों में अच्छा प्रदर्शन किया और मैच पलट दिया।

यह भी पढ़ें: अपनी टीम की खिलाड़ियों पर गर्व : मिताली राज

यह भी पढ़ें: महिला विश्व कप: पीएम ने खिलाड़ियों को कुछ इस अंदाज़ में दी जीत की बधाई!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें