नवाबों के शहर लखनऊ में कल से मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज़ होगा.कल मैच के क्वालीफाइंग राउंड खेले जायेंगें जिसके बाद मुख्य ड्रा का आयोजन होगा.बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में चैंपियनशिप खेली जा रही है.टूर्नामेंट का फाइनल 29 जनवरी को खेला जाएगा.
पीवी सिंधु, के.श्रीकांत जारी रखेंगें जीत का अभियान
- पीवी सिंधु जो ओलंपिक रजत पदक विजेता रहीं हैं.
- पुरूष सिंगल्स के मौजूदा चैंपियन के.श्रीकांत जीत के लिए मैदान में उतरेंगें.
- छह दिवसीय इस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा बुद्धवार को आयोजित होंगे.
- प्रतियोगिता में क्वालीफायर मुकाबलों की शुरूआत कल सुबह नौ बजे से हो जाएगी
- जिसमें विभिन्न श्रेणियों में कुल 64 मुकाबले खेले जाएंगे।
- पुरुष सिंगल्स में आठ (64 का ड्रा), महिला सिंगल्स में चार (32 का ड्रा), पुरुष डबल्स में चार (32 का ड्रा),
- महिला डबल्स में चार (32 का ड्रा) और मिक्स डबल्स में चार (32 का ड्रा) को मेन ड्रा मेें प्रवेश दिया जाएगा।
मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन का उद्घाटन समारोह,मुख्य अतिथि राम नायक
- भारतीय बैडमिंटन संघ के उपनिदेषक राजा भट्टाचार्य ने बताया गया कि
- चैंपियनशिप का कल शाम सात बजे उद्घाटन समारोह होगा जो आकर्षण का केंद्र रहेगा.
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल राम नायक होंगें .
- इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए स्टार शटलरों का पहुंचना शुरू हो गया है.
- मौजूदा चैंपियन के.श्रीकांत सोमवार को लखनऊ पहुुंच गए है
- जबकि ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को पहुंचेगी.
- तमाम शटलरों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लेकर अपनी तैयारियों की परख की
भारत के स्टार शटलरों का अभ्यास सत्र
- आज स्टार भारतीय शटलरों में अश्विनी पोनप्पा, प्रणव जेरी चोपड़ा, प्रतुल जोशी, एन.सिकी रेड्डी
- तथा मनु अत्री-बी सुमित रेड्डी की युगल जोड़ी ने यूपी बैडमिंटन अकादमी में अभ्यास किया
- जबकि अन्य विदेशी खिलाड़ियों ने भी केडी सिंह बाबू स्टेडियम व
- गोमतीनगर विनय खंड स्थित स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया।
- गत विजेता श्रीकांत के साथ थाईलैंड के तैनूनसोक सेइनबूसोक व
- भारत के अजय जयराम के साथ कड़ा मुकाबला हो सकता है.
- मिक्स डबल्स में प्रणय जेरी चोपड़ा और सिकी रेड्डी के अलावा ज्वाला गुट्टा और
- मनु अत्री की नई जोड़ी, अष्विनी पोनप्पा और बी सुमित रेड्डी के अलावा मनु अत्री और
- बी सुमित रेड्डी, अपर्णा बालन और प्राजक्ता सावंत तथा अष्विनी और
- सिक्की डबल्स की मुख्य दावेदारी करेंगें.कार्यक्रम की तैयारी पूरी हो चुकी है.
- मैच में दिग्गजों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Badminton
#Badminton Association of India
#Modi badminton tournament
#Syed Modi International Badminton Championships
#अजय जयराम
#अपर्णा बालन
#अश्विनी पोनप्पा
#के. श्रीकांत
#केडी सिंह बाबू स्टेडियम
#पीवी सिंधु
#प्रणय जेरी चोपड़ा
#बी सुमित रेड्डी
#भारतीय बैडमिंटन संघ
#मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप
#राज्यपाल राम नायक
#विनय खंड स्थित स्टेडियम
#सिक्की डबल्स