लंबे समय से क्रिकेट से दूर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में शमी को खेलने का मौका मिल सकता है.

वापसी को तैयार शमी-

  • मोहम्मद शमी ने घुटने की चोट के कारण नवंबर 2016 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है.
  • शमी विजय विजय हजारे ट्राफी में अपनी फिटनेस को परख चुकें हैं.
  • ग्रुप-सी में गुजरात के खिलाफ शमी ने सात ओवर डाले थे.
  • इसके बाद से वो टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ की देखरेख में अभ्यास कर रहे हैं.
  • टीम इंडिया के फिजियो रिपोर्ट के आधार पर शमी को धर्मशाला टेस्ट में खिलाने पर विचार किया जा सकता है.
  • भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी मोहम्मद शमी का टीम में वापसी का संकेत दिया है.
  • शमी ने रांची टेस्ट के दौरान नेट में अपनी गेंदबाजी पर हाथ अजमाया था.
  • तमिलनाडु के खिलाफ विजय हजारे ट्राफी में शमी ने 8.2 ओवर फेंके थे.
  • इस दौरान शमी ने 26 रन दिए थे और 4 विकेट भी निकाले थे.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया मीडिया के निशाने पर आए विराट कोहली, डोनाल्ड ट्रम्प से हुई तुलना

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें