टी-20 में तिहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आने वाले बल्लेबाज मोहित अहलावत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हैं। 72 गेंदों में 300 रन बनाने वाले मोहित रणजी टीम में अपनी जगह बनाना चाहतें हैं।

भारतीय पूर्व कप्तान धोनी के माइंडसेट को फॉलों करते हैं मोहित-

  • मोहित अहलावत भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना रोल माडल मानते हैं।
  • मोहित अहलावत ने कहा कि वह महेंद्र सिंह धोनी ओर उनके मानसिकता का अनुसरण करते हैं।
  • भविष्य के बारे में मोहित ने कहा कि वो रणजी टीम में जगह बनाना चाहते हैं।
  • उन्होंने कहा, ‘पिछली बार तो मैं इस मौकों को पाने से चूक गया था लेकिन फिलहाल मेरा लक्ष्य यही है।’
  • मालूम हो कि मोहित ने 2015 नवंबर में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था।
  • लेकिन कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
  • बता दें मंगलवार को आईपीएल की दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से मोहित को ट्रॉयल के लिए कॉल आया था।
  • मोहित ने कहा, ‘मै अपना काम करने पर फोकस करता हूं और जब खेलता हूं तो अपना सौ फीसदी देता हूं।’

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास!

यह भी पढ़ें: कोहली ने तोड़ा सहवाग का सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें