दिल्ली रणजी टीम का हिस्सा रह चुके मोहित अहलावत टी-20 क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मोहित ने सिर्फ 72 गेंदों पर नाबाद 300 रन ठोक डाले। यह कारनामा उन्होंने एक लोकल टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में कर दिखाया।

मोहित ने खेली तूफानी पारी-

  • मोहित ने मात्र 72 गेंदों का सामना करते हुए 300 रनों की पारी खेली।
  • इस पारी में मोहित ने 39 छक्के और 14 चौके लगाए।
  • मोहित के इस शानदार प्रदर्शन की मदद से उनकी टीम ने 20 ओवर में 416 रन बना दिए।
  • दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक खेले गए तीन फर्स्ट क्लास मैचों में सिर्फ 5 रन बनाए है।

cric

  • लेकिन मोहित की इस शानदार पारी के बाद अगले रणजी सीजन में उनसे बड़ी उम्मीदें रहेगी।
  • मोहित लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं जहां पर गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे बडे़ खिलाड़ी ट्रेनिंग की है।
  • टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर वेस्टइंडिज के बैट्समैन क्रिस गेल हैं।
  • आईपीएल में उन्होंने 175 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: ब्लाइंड टी-20 विश्व कप: भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को दी 9 विकटों से मात

यह भी पढ़ें: केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया को दी भारत की पिचों से सतर्क रहने की चेतावनी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें