[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में सभी को तस्वीरें लेने और खिंचवाने का शौक होता है। मगर कभी-कभी इन्हीं तस्वीरों से कुछ ऐसे मतलब निकलने लगते है जो तस्वीर का अलग ही अंदाज बताते है। इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी ही तस्वीरें (pictures) वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया नजारा सभी को हैरान कर देगा।
ये भी पढ़े : एक रूपये का ये ख़ास सिक्का बनाएगा आपको जीवन में सफल!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
सोशल मीडिया पर हो रही वायरल :
- तस्वीर लेते समय हम ये भूल जाते है कि हमारे आस-पास और भी लोग है।
- ये लोग हमारी अच्छी खासी तस्वीर को खराब कर सकते है।
- इसका पता हमें उस दिन बिलकुल नहीं लगता है।
- मगर जब हम अपनी तस्वीरें देखते है तो उन्हें देखकर हर किसी को काफी शर्म आती होगी।
ये भी पढ़े : दो सूंड़ वाले हाथी का सच आया सामने!
- ये तस्वीरें भी ऐसी होती है जो यदि कोई देखले तो कुछ गलत ही सोचेगा।
- मगर असल में देखा जाए तो ये सब बस एक सेकंड का खेल होता है।
- इसी एक सेकंड के खेल से पूरी तस्वीर खराब हो जाती है।
- दूल्हे को ही फूलो से ढख डाला तो शादी में क्या लगाये होंगे।
- ऐसे तो इन्होने कपड़े पहने या नहीं, ये भी पता नहीं चलेगा।
ये भी पढ़ें: धोनी के जन्मदिन पर क्रिकेटर्स ने इस अंदाज़ में दी बधाई!
- कोल्डड्रिंक पीने की ऐसी क्या जल्दी है भाई।
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर GST का ये मतलब निकाल रहे हैं लोग!
- आराम से हाथो से पियो तब भी वही स्वाद आयेगा।
- महिलाओं को खाना बनाने का ये अंदाज नहीं अपनाना चाहिए।
- ऐसा करने पर तो सभी लोग सीधे नीचे ही गिरेंगे।
- मतलब स्थिति कैसी भी हो, इन्हें तो बस अपनी सेल्फी लेने से मतलब है।
- वाह रे सोशल मीडिया का कीड़ा, जो न कराये कम है।
ये भी पढ़ें : भारत में भी मौजूद है ‘स्विट्जरलैंड’, इस ख़ास वजह से आते है लोग!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#funniest pictures from all world
#funniest pictures from india
#funniest pictures in world
#indian funniest pictures
#indian pictures funny
#most funniest pictures
#most funniest pictures from all around the world
#most funniest pictures from all around the world must see
#most funniest pictures in world
#most funniest pictures world
#pictures