[nextpage title=”news” ]

इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है. बता दें कि किसी ने सोशल साइट्स पर ऐसी इमोशनल स्टोरी शेयर की है. जिसे देखने के बाद हर किसी का दिल भर आया है. बता दें कि 11 घंटे से गड्ढा खोद रही हथिनी (mother elephant) ने सभी को रोने पर मजबूर कर दिया है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

देख कर भर आया लोगों का दिल (mother elephant):

  • बता दें कि ये इन दिनों सोशल साइट्स पर एक इमोशनल स्टोरी (mother elephant) शेयर की जा रही है.
  • यहां एक हथिनी गड्ढे में गिरे अपने बच्चे को बचाने के लिए लगातार मिट्टी खोदती देखी गई है.
  • हथनी रात में बच्चे के साथ जंगल से गुजर रही थी कि तभी अचानक एक घटना घटित हो जाती है.
  • बता दें कि हथनी का छोटा सा बच्चा जंगल के रास्ते में बने एक गड्ढे में गिर जाता है.

2

  • वहीँ वह बहार नहीं आ पता है और हथनी अपने बच्चे को इस हालत में देख परेशान हो जाती है.
  • लेकिन वह वहां से नहीं जाती है और अपने बच्चे को बाहर निकालने के लिए कड़ा संघर्ष करती है.
  • बता दें कि यह हथनी पूरी रात लगातार बिना रुके 11 घंटे तक गड्ढा खोद रही है.
  • सच में ऐसा नजारा आज तक किसी ने नहीं देखा होगा.
  • वहीँ वह हथनी इतनी घबरा गई थी कि वह अपने बच्चे के ऊपर और मिट्टी डालती जा रही थी.
  • लेकिन उसने बाद में उस मिट्टी को हठाने के लिए कड़ा संघर्ष किया.
  • बता दें कि उसने सुबह तक मिट्टी खोदना जारी रखा था.
  • लेकिन वह अपने बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाई और वह थक गई और रोने लगी थी.
  • वहीँ उसके रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए.

लोगों की मदत से बहरा आया बच्चा:

  • बता दें कि हथनी की आवाज सुनकर वहां पहुंचे गाँव वालों ने परेशान हथिनी की मदद की.
  • उन्होंने बच्चे को बहार निकाला.

3

  • जिसके बाद हथनी ने राहत की साँस ली और वहां से चली गई.

ये भी पढ़ें, बूझो तो जानें : इस तस्वीर में छिपा है एक खौफनाक नजारा

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें