[nextpage title=”news” ]

हमारी दुनिया अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय जगहों से भरी हुई है. जिसे न पहले कभी किसी ने देखा और न ही सुना होता है. इस दुनिया में कितना कुछ अनोखा भरा पड़ा है, यह सिर्फ वही जान सकता है जिसका ऐसी जगहों से सामना होता है. जी हां आपने रहस्यमयी रास्तों की कहानियां कई बार सुनी होंगी और इसे देखना आपके लिए एक स्वप्न के बराबर ही है, लेकिन आज हम आपको भारत के ऐसे रहस्यमयी रास्ते के बारे में बताने जा रहें हैं जो सीधा नागलोक (mp mysterious) जाता है. वहीँ इस रहस्यमयी रास्ते तक पहुंचने के लिए आपको खतरनाक रास्तों और घने जंगलों से गुजरना पड़ता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, यूपी के इस कॉलेज से पढ़ें हैं देश के नये ‘राष्‍ट्रपति’ और ‘प्रधानमंत्री’!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

नागलोक को जाने वाला रहस्यमयी (mp mysterious) रास्ता:

  • बता दें कि भोपाल के सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच एक ऐसा रहस्यमयी रास्ता है.
  • जो सीधा नागलोक जाता है.

naglok 1

  • जी हां इस दरवाजे तक पहुंचने के लिए खतरनाक चीजों से गुजरना पड़ता है.
  • खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई और बारिश में भीगे घने जंगलों की खाक छानने के बाद हम नागद्वारी पहुँच सकते हैं.

यहां मौजूद हैं ये रहस्यमयी रास्ता:

  • बता दें की ये जगह मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के जंगलों में मौजूद है.
  • वहीँ इस जगह साल में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है.
  • यहाँ पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां लोगों का प्रवेश वर्जित होता है.

naaglok-gate

  • बता दें कि हर साल नागपंचमी पर यहां एक मेला लगता है.
  • यहां लोग जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं.
  • बता दें कि स्वर्ग द्वार चिंतामणि गुफा से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक गुफा में स्थित है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

रास्ते में मिलते हैं जहरीले सांप सांप:

  • बता दें कि नागद्वारी की यात्रा करते समय रास्ते में आपका सामना कई जहरीले सांपों से हो सकता है.

naaglok-gate 2

  • लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सांप भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  • जी हां सुबह से श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए निकलते हैं.

जाने यहां की मान्यताएं:

  • बता दें कि पहाड़ियों पर सर्पाकार पगडंडियों से नागद्वारी की कठिन यात्रा पूरी करने से आपका कालसर्प दोष दूर होता है.
  • साथ ही नागद्वारी (mp mysterious) में गोविंदगिरी पहाड़ी पर मुख्य गुफा में शिवलिंग में काजल लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ये भी पढ़ें, इस शानदार कार से चलेंगे ‘महामहीम’, जाने इसके फीचर्स!

[/nextpage]

नागलोक को जाने वाला रहस्यमयी रास्ता:


बता दें कि भोपाल के सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच एक ऐसा रहस्यमयी रास्ता है.

जो सीधा नागलोक जाता है.


  • जी हां इस दरवाजे तक पहुंचने के लिए खतरनाक चीजों से गुजरना पड़ता है.
  • खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई और बारिश में भीगे घने जंगलों की खाक छानने के बाद हम नागद्वारी पहुँच सकते हैं.


यहां मौजूद हैं ये रहस्यमयी रास्ता:

  • बता दें की ये जगह मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के जंगलों में मौजूद है.
  • वहीँ इस जगह साल में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है.
  • यहाँ पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां लोगों का प्रवेश वर्जित होता है.


    • बता दें कि हर साल नागपंचमी पर यहां एक मेला लगता है. 
  • यहां लोग जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं.
  • बता दें कि स्वर्ग द्वार चिंतामणि गुफा से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक गुफा में स्थित है.


  • लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सांप भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  • जी हां सुबह से श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए निकलते हैं.


जाने यहां की मान्यताएं:


  • बता दें कि पहाड़ियों पर सर्पाकार पगडंडियों से नागद्वारी की कठिन यात्रा पूरी करने से आपका कालसर्प दोष दूर होता है.
  • साथ ही नागद्वारी में गोविंदगिरी पहाड़ी पर मुख्य गुफा में शिवलिंग में काजल लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 

नागलोक को जाने वाला रहस्यमयी रास्ता:


बता दें कि भोपाल के सतपुड़ा के घने जंगलों के बीच एक ऐसा रहस्यमयी रास्ता है.

जो सीधा नागलोक जाता है.


  • जी हां इस दरवाजे तक पहुंचने के लिए खतरनाक चीजों से गुजरना पड़ता है.
  • खतरनाक पहाड़ों की चढ़ाई और बारिश में भीगे घने जंगलों की खाक छानने के बाद हम नागद्वारी पहुँच सकते हैं.


यहां मौजूद हैं ये रहस्यमयी रास्ता:

  • बता दें की ये जगह मध्यप्रदेश के एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी के जंगलों में मौजूद है.
  • वहीँ इस जगह साल में सिर्फ एक बार ही नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है.
  • यहाँ पर सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र है, जिसकी वजह से यहां लोगों का प्रवेश वर्जित होता है.


    • बता दें कि हर साल नागपंचमी पर यहां एक मेला लगता है. 
  • यहां लोग जान जोखिम में डालकर कई किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचते हैं.
  • बता दें कि स्वर्ग द्वार चिंतामणि गुफा से लगभग आधा किमी की दूरी पर एक गुफा में स्थित है.


  • लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सांप भक्तों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.
  • जी हां सुबह से श्रद्धालु नाग देवता के दर्शन के लिए निकलते हैं.


जाने यहां की मान्यताएं:


  • बता दें कि पहाड़ियों पर सर्पाकार पगडंडियों से नागद्वारी की कठिन यात्रा पूरी करने से आपका कालसर्प दोष दूर होता है.
  • साथ ही नागद्वारी में गोविंदगिरी पहाड़ी पर मुख्य गुफा में शिवलिंग में काजल लगाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं. 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें