महेंद्र सिंह धोनी पर बढ़ती उम्र का असर दिखाई दे रहा था और शायद यही वजह थी कि धोनी के कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया. भारत को तीन ICC ट्राफी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले धोनी अब कप्तान के तौर पर टीम में नहीं खेलेंगे. धोनी ने एकदिवसीय और टी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.

दबाव बना कप्तानी छोड़ने का कारण:

  • घरेलू मैदान पर अफ्रीका के हाथों मिली हार के बाद धोनी पर ऊँगली उठने लगी थी.
  • धोनी खुद भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे.
  • बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन उनकी आलोचना का मुख्य कारण बना.
  • वहीँ टेस्ट टीम ने कोहली के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया.
  • कोहली को फटाफट क्रिकेट का कप्तान बनाये जाने की चर्चा होने लगी थी.
  • धोनी को शायद ये खबर थी कि एक ना एक दिन उनसे कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
  • ऐसे में धोनी के खुद ही कप्तानी छोड़ देने का फैसला किया.
  • धोनी के इस फैसले से उनके फैन्स निराश थे लेकिन साथ धोनी पर गर्व भी है.
  • एकलौते कप्तान हैं धोनी जिन्होंने तीन ICC ट्राफी पर कब्ज़ा करने वाली टीम का नेतृत्व किया.
  • राहुल द्रविड ने भी धोनी के फैसले को सही समय पर लिया गया फैसला करार दिया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें