भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मन्नाव श्रीकांत प्रसाद आज भारतीय क्रिकट टीम के चयन समिति के नए अध्यक्ष नियुक्त कर दिये गए हैं। बीसीसीआई द्वारा 87वीं वार्षिक बैठक में उनके नाम की घोषणा की गई।

संदीप पाटिल की लेंगे जगह :

  • प्रसाद के साथ उनकी टीम में सरनदीप सिंह, गगन खोड़ा, जतिन परांजपे और देवांग गांधी सलेक्टर्स भी होंगे।
  • वे वर्तमान समय के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की जगह लेंगे।
  • एमएसके प्रसाद ने अपने करियर में भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं।
  • 2 सालों के अपने करियर के दौरान प्रसाद ने 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 14.56 की औसत से 131 रन बनाए।
  • साथ ही विकेटकीपर रहते हुए उन्होंने 21 कैच भी पकड़े।

यह भी पढ़े : ईशांत शर्मा भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से हुए बाहर !

  • इसके साथ ही उन्होंने 17 वनडे और छह टेस्ट मैच खेले हुआ है।
  • कुछ दिनों बाद ही ग्रीन पार्क में टीम इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने जा रहा है।
  • यह वही मैदान है जहां पर नवनियुक्त चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपनी सर्वोच्च टेस्ट पारी खेली थी।
  • प्रसाद ने 1999 में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेला था।
  • इस मैच में प्रसाद ने 19 रन बनाए थे जो उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई थी।

यह भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस पर वीरेन्द्र सहवाग का अपने अंदाज़ में ट्वीट!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें