Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

50 साल पुराना एक ऐसा हनुमान मंदिर जहाँ गुंज रही राम धुन

mukhye dharmik sthal famous bal hanuman temple of jamnagar gujarat

mukhye dharmik sthal famous bal hanuman temple of jamnagar gujarat

मंगलवार यानी बजरंग बली का दिन माना जाता हैं. आज आपको बताते हैं बजरंज बली के ऐसे ही एक अदभुत मंदिर के बारे में जो बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता हैं. हनुमान जी का ये एक ऐसा मंदिर जहाँ लगभग 50 सालो आज तक राम धुन गुंज रही हैं. इसी कारण इस मंदिर को विश्‍व कीर्तिमान में शामिल किया गया है.

हनुमान जी का अदभुत मंदिर जहाँ आज भी गुंज रही राम धुन

आपको इस मंदिर के बारे में एक बात बता दें कि इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में दर्ज है. मंदिर के जीर्णोद्धार के तीन वर्ष उपरांत से यहाँ निरंतर रूप से श्रीराम धुन का जाप हो रहा है, जिसके चलते इस मंदिर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस में शामिल है.

50 साल से चल रही ये पुरानी परम्परा:

1 अगस्त 1964 में, यानि करीब 54 साल पहले महाराज जी के कहने पर हनुमान भक्‍तों ने ‘श्री राम जय राम जय जय राम’ मंत्र का जाप 7 दिनों तक लगातार 24 घंटों तक करने का निर्णय लिया. जो बाद में एक अंतहीन परंपरा बन गई और आज तक जारी है। इस राम धुन के जाप में एक अौश्र विशेषता है कि इसे गाने वाले सामान्‍य भक्‍तजन ही हैं कोई पेशेवर गायक नहीं। अब तो इनकी बाकयदा सूची बना कर एक दिन पहले नोटिस बोर्ड पर लगा दी जाती है। विशेष परिस्‍थितियों के चलते भी कोई विघ्‍न ना पड़े इसके लिए चार चार गायकों का नाम अतिरिक्‍त गायकों की लिए रखा जाता है. इसके साथ ही मंदिर में कोई भी भक्त स्वयं अपनी मर्जी से भी राम धुन भजन सभा में शामिल हो सकता है.

आज तक यह राम धुन कभी नहीं टूटी है. विशेष बात ये है कि मंदिर में आने वाले भक्‍तों ने अनथक प्रयास से करीब आधी सदी बीत जाने पर भी राम धुन की लहर को टूटने नहीं दिया है. गुजरात में आये विनाशकारी भूकंप के दौरान भी लोगों ने राम धुन का जाप निरंतर जारी रखते हुए अपनी भक्ति और प्रभु की शक्ति का परिचय दिया था.

Related posts

Photos: ‘काकोरी शहीद दिवस 2018’- मेट्रो के एमडी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Srishti Gautam
6 years ago

एमएस धोनी बने मोमेंटम झारखंड के ब्रांड एंबेस्डर

Namita
7 years ago

What do you say about Rhea Chakraborty’s Helmet look?: View Pics

Yogita
6 years ago
Exit mobile version