इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10 साल पूरे हो चुकें हैं। इस उपलक्ष्य में लीग में दो बार चैंपियन रह चुकीं मुंबई इंडियंस अपने तीन दिग्गज खिलाड़ सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को सम्मानित करेगी।

मुंबई इंडियंस करेगी खिलाड़ियों को सम्मानित-

  • लीग में दो बार चैंपियन बन चुकीं मुंबई इंडियंस ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी।
  • आईपीएल के 10 साल पूरे होने पर मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।
  • 10 को आयोजित एक विशेष समारोह में टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा को सम्मानित किया जायेगा।
  • ये तीनो दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल की शुरुआत से ही इसी टीम से जुड़े है।
  • हालाँकि सचिन तेंदुलकर ने 2013 में संयास ले लिया था लेकिन फिर भी वो टीम के आइकॉन है।
  • हरभजन सिंह और लसिथ मलिंगा अभी भी टीम से जुड़े हुए है।
  • यह सम्मान समारोह मालिक मुकेश और नीता अंबानी के निवास पर आयोजित किया जायेगा।
  • इस आयोजन ’10 ग्लोरियस इयर्स ऑफ़ मुंबई इंडियंस’ के नाम से आयोजित किया जायेगा।
  • आयोजन में अनिल कुंबले, शॉन पोलॉक, रिकी पोंटिंग और सनथ जयसूर्या सहित कई पूर्व खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मचारी भी उपस्थित होने की उम्मीद हैं।

यह भी पढ़ें: आईपीएल-10 उद्घाटन समारोह में बीसीसीआई करेगी ‘फैब फाइव’ को सम्मानित!

यह भी पढ़ें: आईपीएल-10: रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय भी हुए टूर्नामेंट से दूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें