इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के लिए मुंबई इंडियंस ने आज से अपना तैयारी शिविर शुरू कर दिया है. आईपीएल में दो बार चैंपियन रह चुकी मुंबई इंडियंस अपने नए कोच महेला जयवर्धने की अगुवाई में यह तैयारी शिविर शुरू करेगी.

2 अप्रैल तक चलेगा तैयारी शिविर-

  • मुंबई इंडियंस आईपीएल की सफलतम टीमों में से एक है.
  • रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस का तैयारी शिविर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज से शुरू होगा.
  • मुंबई इंडियन्स का तैयारी शिविर 2 अप्रैल तक चलेगा.
  • इसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम पुणे रवाना होगी.
  • यहाँ टीम 6 अप्रैल से राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
  • मुंबई इंडियंस ने 2013 और 2015 में आईपीएल का खिताब जीत चुकीं है.
  • बता दें कि आईपीएल 10 की शुरुआत 5 अप्रैल से होगी.
  • इसके अलावा आईपीएल का फाइनल 21 मई को खेला जायेगा.
  • इस क्रिकेट लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
  • 2007 से शुरू हुई इस लीग का यह दसवां संस्करण है.
  • टूर्नामेंट के इस संस्करण के सबसे मंहगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑल-राउंडर बेन स्टोक्स है.
  • बेन स्टोक्स को 14.50 करोड़ में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने खरीदा है.

यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव के कारण आईपीएल-10 के शिड्यूल में हुआ बदलाव!

यह भी पढ़ें: आईपीएल के इतिहास में ये है सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें