हम सभी ये तो जानते है कि बॉलीवुड और क्रिकेट जगत में आज का ही नहीं बल्कि काफी पुराना रिश्‍ता है। इसका उदाहरण आपको इसी से मिल जाएगा कि स्पोर्ट और बॉलीवुड के कई ऐसे शख्स है जो एक दूसरे से रिश्ते रखते है। आपने कई बार ऐसा सुना होगा कि क्रिकेटर्स को बॉलीवुड हसीनाओं पर फिदा हो जाते हैं और इसका ताजा उदाहरण आपको विराट कोहली और अनुष्‍का के जोड़े से दिया जा सकता हे। इसके अलावा आप आए दिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ क्रिकेटर्स की अफेयर्स की खबरें सुनते रहते होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी सच्‍चाई जानकर आपके भी होश उड़ जाएगे।

मुरली विजय ने किया कारनामा :

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज मुरली विजय की शादी मौजूदा दौर के भारतीय क्रिकेटरों की सबसे विवादित शादी में शुमार हैं।

https://www.instagram.com/p/BgwKR4qgZTe/?taken-by=mvj8

उन्होंने अपने बचपन के दोस्त और साथी क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की प्रेग्नेंट वाइफ को ही अपनी जीवनसंगिनी बना लिया था।

https://www.instagram.com/p/BcMxoI4AFoW/?taken-by=mvj8

मुरली विजय ने अपनी साथी क्रिकेटर और विकेट कीपर दिनेश कार्तिक ऐसा ही दर्द दिया हैं जिसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकेंगे।

https://www.instagram.com/p/BNtPxPQgej3/?taken-by=mvj8

मुरली विजय और कार्तिक अच्छे दोस्त थे और कई वर्षों से तमिलनाडु के लिए साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/BF_cbM8x7F6/?taken-by=dk00019

दोनों क्रिकेट के मैदान पर साथ में विरोधियों का मुकाबला कर रहे थे, जबकि मैदान के बाहर विजय कार्तिक की बीवी निकिता से चुपचाप इश्क लड़ा रहे थें।

https://www.instagram.com/p/BHHqsCQhOSC/?taken-by=dk00019

जानकारी के लिए बता दें कि मुरली विजय से शादी करने वाली निकिता का पहला प्यार दिनेश कार्तिक हैं।

https://www.instagram.com/p/BbhA30IBKMH/?taken-by=dk00019

दोनों साथ में खेलते हुए बड़े हुए। दोनों के परिवार भी एक दूसरे को जानते थे।

https://www.instagram.com/p/Bfvtbjghtzy/?taken-by=dk00019

बचपन की दोस्ती वक्त के साथ मोहब्बत में बदल गई और परिवार की सहमति से कार्तिक और निकिता ने 2007 में शादी रचा ली।

https://www.instagram.com/p/BgGHYWHBQzL/?taken-by=dk00019

दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। निकिता के प्रेग्नेंट होने से परिवार को नए मेहमान का इंतजार था।

https://www.instagram.com/p/BgfdieIhWdR/?taken-by=dk00019

लेकिन इस बीच निकिता और मुरली विजय की मोहब्बत के किस्से आम हो गए तो कार्तिक ने खुद को निकिता से अलग कर लिया।

https://www.instagram.com/p/BgopjY5h8jE/?taken-by=dk00019

बाद में निकिता ने एक बेटे को भी जन्म दिया।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें