भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली है. इस शतकीय पारी को मुरली ने अपने करीबी दोस्त के पिता को समर्पित किया है. बता दें कि मुरली ने जिस दोस्त के पिता को यह शतक समर्पित किया है उनका देहात मैच के पहले दिन हो गया था.

दोस्त के पिता को समर्पित किया शतक-

  • सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.
  • इसके बाद मुरली ने अपनी यह पारी अपने दोस्त के पिता को समर्पित की.
  • मुरली ने बताया, ‘यह मैच और ये पारी मेरे लिए काफ़ी भावुक कर देने वाला था क्योंकि मैच के पहले दिन उनके (दोस्त के पिता) देहांत की खबर आई.’
  • उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्त के परिवार का ख़ासतौर पर उनका मेरे जीवन पर गहरा असर रहा है.’
  • मुरली ने बताया कि उनके परिवार ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है.

136 रनों की शानदार पारी-

  • वानखेड़े स्टेडियम में मुरली विजय ने 136 रनों की शानदार पारी खेली.
  • उन्होंने दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ 107 रनों की पार्टनरशिप निभाई.
  • इसके बाद कप्तान विराट के साथ तीसरे विकेट के लिए विजय ने 116 रनों की साझेदारी निभाई.
  • विजय की इस शतकीय पारी ने भारत को बढ़त दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें