हाल ही में डोपिंग मामले में फंसे भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को नाडा ने बड़ी राहत दे दी है।  74 किलो फ्रीस्टाइल पहलवान नरसिंह यादव नाडा द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में नाकाम रहने पर रियो ओलंपिक में उनकी भागीदारी भी खतरे में पड़ गई थी। वहीं, अब नाडा ने पहलवन नरसिंह यादव पर से बैन हटा लिया है।

  • नाडा ने डोपिंग मामले में फंसे नरसिंह यादव को बड़ी राहत दे दी है।
  • राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी ने पहलवान नरसिंह पर लगाया गया बैन हटा लिया है।
  • नाडा ने माना है कि नरसिंह के ड्रिंक में मिलावट हुई थी, इसमें उनका कोई दोष नहीं है।

नरसिंह के पिता ने बताया था साजिशः

  • ओलिंपिक के लिए भारत से रेसलिंग में इकलौता कोटा हासिल करने वाले नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे।
  • फ्री स्टायल पहलवान नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल हो जाने से उनके गांव नीमा से लेकर पूरे बनारस में मायूसी का माहौल था।
  • कोई भी इस बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं था, सभी का कहना कि नरसिंह किसी साजिश का शिकार हुआ है।
  • उनके पिता पंचम यादव का कहना था कि मेरे बेटे के खिलाफ साजिश हुई है, कुछ लोग नहीं चाहते कि नरसिंह रियो ओलंपिक का हिस्सा बने।
  • नरसिंह के पिता ने आरोप लगाए थे कि जब से उसने सुशील कुमार का पत्ता काट कर रियो के जगह बनाई है तभी से दिल्ली के लोग चाहते है कि वह रियो जाए।

सुशील की जगह हुए थे शामिलः

  • नरसिंह ने 2015 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीतकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया है।
  • 74 KG वजन में उन्हें सुशील कुमार की जगह ओलिंपिक में शामिल किये जाने की उम्मीद थी।
  • लेकिन, डोप टेस्ट में फ्लॉप होने पर अब उनकी रियो डि जेनेरियो जाने की उम्मीदें खत्म हो गई थीं।
  • उन्हें ओलिंपिक में इंडिविजुअल गेम में लगातार दो मेडल (बीजिंग-2008 में ब्रॉन्ज, लंदन-2012 में सिल्वर मेडल) जीतने वाले पहले इंडियन सुशील कुमार की जगह टीम में शामिल किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें