प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी में छिड़ी सियासी जंग के बीच मंगलवार को डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने डिग्री के बारे में कई खुलासे किये। प्रधानमंत्री की स्नातक की डिग्री सामने आने के बाद से ही भाजपा और आप के बीच घमासान मचा हुआ है।

सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीए की डिग्री को जारी किया था। अरुण जेटली ने सफाई देते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कठिन परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई पूरी की है, डिग्री पर सवाल उठाने से न सिर्फ उनकी बल्कि पूरे देश की बदनामी है। बिना किसी जांच और जानकारी के कोई भी मुद्दा उठकर कीचड़ उछलना आम आदमी पार्टी की फितरत बन चुकी है। प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में ऐसी पार्टी सवाल कर रही है, जिसका खुद का मंत्री फर्जी डिग्री पेश करने के लिए जेल जा चुका है।

जिसके जवाब में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा था कि प्रधानमंत्री की डिग्री पूरी तरह से फर्जी है और मार्कशीट में नाम बदले गए हैं। आशुतोष ने एफिडेविट की मांग की थी।

डीयू के रजिस्ट्रार तरुण दास ने दोनों पार्टियों के बीच चल रहे सियासी घमासान के बीच प्रधानमंत्री की डिग्री के बारे में कई खुलासे किये।

 

क्लिक करें और देखें वीडियो अगले पेज पर:

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें