तमिलनाडु के छात्र रिफत शाहरुख की खुशी उस वक्त देखते ही बनी जब उसके द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे छोटा व हल्का सैटेलाइट ‘Kalam SAT’ का आज सफल प्रक्षेपण हुआ। यह भारत को गौरान्वित करने वाला क्षण है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने आज वालोप्स अंतरिक्ष केंद्र से एसआर-4 रॉकेट के जरिए कलाम सैट उपग्रह का प्रक्षेपण किया।
यह भी पढ़ें… स्कूली छात्र ने बनाया विश्व का सबसे हल्का सैटेलाइट, NASA तक गूंज!
चेन्नई के छात्र ने सैटेलाइट बनाकर किया कमाल :
- तमिलनाडु के छात्र रिफत शाहरुख (18 साल) ने दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट का निर्माण किया है।
- छात्र ने यूएस स्पेस एजेंसी नासा और आईडूडललर्निंग इंक (ग्लोबल एजुकेशन कंपनी) के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित ‘क्यूब्स इन स्पेस’ कॉन्टेस्ट के दौरान इस सैटेलाइट को बनाया।
- इस प्रतियोगिता में 57 देशों की टीमों ने उपग्रहों की 86 हजार डिजाइनें दिखायी थीं।
- जिसमें रिफत शाहरुख के उपग्रह का चयन किया गया।
यह भी पढ़ें… वीडियो: देखें, जब 104 सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में एक-एक कर अलग हुए!
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के नाम पर रखा सैटेलाइट का नाम :
- 18 वर्षीय छात्र रिफत ने इस सैटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा है।
- छात्र ने इस सैटेलाइट का नाम Kalam SAT है।
- इस सैटेलाइट का वजन 64 ग्राम है और ये स्मार्टफोन से भी हल्का है।
यह भी पढ़ें… भारतीय सेना ने बिना ऑक्सीजन सिलेंडर फतह किया माउंट एवरेस्ट, रचा इतिहास!
रिइनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पोलीमर का बना हे ये सैटेलाइट :
- छात्र रिफत ने इस सैटेलाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि यह रिइनफोर्स्ड कार्बन फाइबर पोलीमर का बना हुआ है।
- इस उपग्रह का काम 3डी प्रिंटेड कार्बन फाइबर के कार्य का प्रदर्शन करना है।
- इसमें तापमान और रेडिएशन स्तर को मापन के लिए सेंसर लगे हुए हैं।
- ये 12 मिनट की फ्लाइट में टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की तरह काम करेगा।
- यह भविष्य में किफायती अंतरिक्ष मिशन की योजना के लिए प्रोत्साहन प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें… ISRO ने एक बार फिर रचा इतिहास, GSLV मार्क III का हुआ सफल प्रक्षेपण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Kalam SAT
#nasa launches world's smallest satellite
#Rifat Shahrukh
#Tamil Nadu
#World's Lightest Satellite
#world's smallest satellite
#world's smallest satellite weight
#world's weightless satellite
#कलाम सैट
#तमिलनाडु
#दुनिया का सबसे छोटा उपग्रह
#दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट
#दुनिया सबसे हल्का उपग्रह
#नासा ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे छोटा सैटेलाइट
#रिफत शाहरुख