हैकर ग्रुप एनॉनिमस ने दावा किया था कि अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) के अस्तित्व (existence of aliens) का पता लगा लिया है और जल्द ही नासा एलियन के जीवन से संबंधित उपलब्ध फैक्ट्स के बारे में जल्द घोषणा करने वाला है। मगर अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि वह एलियन के जीवन के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं करने जा रहा।

यह भी पढ़ें… नासा ने लगाया एलियन के अस्तित्व का पता, एनॉनिमस का दावा!

नासा ने किया इंकार :

  • नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने इस तरह की रिपोर्ट से इनकार किया।
  • जुबुर्चेन ने पुष्टि की कि नासा के वैज्ञानिक अब भी एलियन के जीवन से संबंधित तथ्यों की खोज कर रहे है।
  • उन्होंने ट्वीट किया, ‘क्या हम इस ब्रम्हांड में अकेले हैं? हम फिलहाल इस बारे में नहीं जानते।
  • आगे लिखा कि हस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए हमारे कई मिशन चला रहे हैं. इन पर काम हो रहा है।’

यह भी पढ़ें… इस देश में अपनाए जाते हैं चीटिंग करने के हाई-टेक तरीके!

हैकर ग्रुप ‘एनॉनिमस’ के वीडियो पोस्ट करने के बाद आई खबर :

  • इस तरह की खबरें एक हैकिंग ग्रुप ‘एनॉनिमस’ द्वारा 12 मिनट का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद आया।
  • जिसमें मुखौटा पहने एक शख्स को इससे संबंधित बातें कहते दिखा और सुना गया।
  • शख्स के मुताबिक जुर्बुचेन ने अप्रैल में कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा था कि ‘हमारी सभ्यता ब्रम्हांड में एलियन के जीवन के सबूत की खोज की कगार पर है।’
  • गौरतलब है कि इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें… Facebook LIVE के लिए लाएगा अलग ऐप, मिलेंगे नए फीचर्स!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें