Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

शरारती बंदर ने कपड़े खींचकर महिला को किया शर्मसार

naughty monkey

दुनिया भर में सभी को जानवरों के साथ खेलना पसंद होता है। जानवरों के साथ कई लोगो की दोस्ती इतनी गहरी हो जाती है कि वे उन्हें अपने जीवन का काफी अहम् सदस्य मानने लगते हैं। लेकिन ऐसा भी होता है कि जानवर मालिक के साथ खेलते हुए कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होती है। आज हम आपको ऐसे ही एक बंदर की हरकत दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर सभी हैरान रह जायेंगे।

वीडियो हुआ वायरल :

हम आपको एक ऐसे बंदर के बारे में बता रहे है जिसने एक महिला के साथ बहुत शर्मनाक हरकत की और उस बन्दर की हरकत को देख कर सब लोग बहुत अचंभित हुए। महिला का नाम ब्रिटनी बोमन है और वो लॉस एंजिल्स की रहने वाली हैं। अपने दोस्‍तों के साथ छुट्टियां बीताने थाईलैंड आई हुई थीं। इस दौरान रस्सी से बंधा बंदर अचानक महिला के ऊपर झपट पड़ा। महिला भी उसके साथ खेलने लगी लेकिन उसने अचानक महिला का टॉप पकड़ लिया और लटक कर खींचने लगा। इससे महिला का टॉप काफी नीचे आ गया। इसके बाद महिला ने घबरा कर टॉप को पकड़ लिया। महिला इस दौरान शर्म से लाल हो गई थी।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=QfMusfR8Nqw&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

मालिक वहीँ था मौजूद :

उस महिला की किस्‍मत अच्‍छी थी कि बंदर बंधा हुआ था। उसका मालिक भी उस दौरान वहां मौजूद था। बंदर उसका पट्टा खींच लिया वरना बन्दर की हरकरत तो हद ही पार कर देती। इस घटना को देख कर वह खड़े सभी लोगो को बहुत ही अचम्भा हुआ था। ये वीडियो हर जगह बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है।

Related posts

विशेष: भारत के इस मंदिर में प्रसाद नहीं, चढ़ती है ‘हथकड़ियाँ’!

Shashank
8 years ago

VIDEO: आसमान से अचानक बरसने लगे सोना-चांदी और हीरे

Praveen Singh
7 years ago

जल्द सड़कों पर नजर आयेगी दो पहिया टैक्सी!

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version