[nextpage title=”news” ]

शारदीय नवरात्र का पवन पर्व  गुरुवार सुबह से पूरे देश में शुरू हो गया है. जगत जननी मां भगवती के गुणगान का पर्व सभी मंदिरों में बड़े ही श्रद्धाभाव से मनाया जा रहा है. लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की यूपी के इस जिले में कुंवारी लड़कियां (navratri girls worshiping) इस खास वजह से पूरे 9 दिनों तक इस नवरात्र में राक्षस की पूजा कर रही हैं.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने ये अनोखी मान्यता (navratri girls worshiping):

  • आपको बता दें कि जहां इन दिनों नवरात्र (navratri girls worshiping) में मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा है.
  • वहीँ यूपी के इस जिले में कुंवारी लड़कियां राक्षस की पूजा कर रही हैं.
  • बता दें कि ये पूजा पूरे 9 दिन तक यहाँ चलती है.

2

  • जिसमे लड़कियां दीवारों पर राक्षस की फोटो बनाकर पूजा करती हैं.
  • आपको बता दें कि बुंदेलखंड में इस प्रथा को ‘सुआटा’ कहा जाता है.
  • वहीँ श्रीमद भागवत कथा में नरकासुर राक्षस का उल्लेख है.
  • जो कि कुंवारी लड़कियों का ही अपहरण करता था और उन पर तरह-तरह के अत्याचार करता था.
  • बता दें कि राक्षस से बचने के लिए तब से कुंवारी लड़कियां राक्षस की पूजा करने लगीं.
  • वहीँ ये प्रथा आज तक यहां चली आ रही है.

सभी मंदेरों में गूँज रही माँ की भक्ति:

  • आपको बता दें कि तारीखों के फेर से प्रतिपदा की तिथि गुरुवार सुबह 9.57 बजे तक ही थी.
  • ऐसे में शारदीय नवरात्र 21 सितंबर से 29 सितंबर (महा नवमी) तक यानी पूरे नौ दिन का है.
  • इसलिए इससे पहले कलश स्थापना कर ली गई है.

1

  • बुधवार को सुबह 10:22 से अमावस्या खत्म हो गई और प्रतिपदा का मान शुरू हुआ है.
  • गुरुवार को प्रतिपदा के मान के साथ ही नवरात्र शुरू हो गया है.
  • इस अभिजित मुहूर्त में (सुबह 11:30 बजे से 12:28 बजे ) कलश स्थापना की जा सकती है.
  • 28 को अष्टमी और 29 को महानवमी होगी, 30 को दशमी होगी.

ये भी पढ़ें, वीडियो: 2 कारों के बीच आई बच्ची को ऐसे ‘बचाया भूत’ ने, वीडियो 10 करोड़ ने देखा!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें