भारत ने रक्षा के क्षेत्र में एक कदम और बढ़ाते हुए आज जमीन से हवा में मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल बराक-8 का टेस्ट किया।

ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया गया प्रक्षेपण:

  • भारत ने गुरुवार सुबह जमीन से हवा में मार करने करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया।
  • यह मिसाइल 4 मीटर लम्बी है और करीब 60 किलोग्राम पेलोड ले जाने में सक्षम है।
  • इसे डीआरडीओ ने इजराइल की मदद से बनाया है और यह मिसाइल काफी एडवांस होगी।
  • इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर रेंज में किया गया था, सुरक्षा कारणों से रेंज के आसपास करीब 3600 लोगों को दूसरी जगह भेजा गया।

ख़राब मौसम के कारण बुधवार को नहीं हुआ था टेस्ट:

  • बराक-8 का टेस्ट पहले बुधवार को होना था, लेकिन मौसम ख़राब होने के कारण यह टेस्ट आज सुबह किया गया।
  • डीआरडीओ अफसरों ने ज्यादा जानकारी न देते हुए मिसाइल के एडवांस होने की बात कही है।
  • इस मिसाइल का सर्विलांस सिस्टम राडार के जरिये खुद खतरा भांप कर इसे गाइड कर सकता है।
  • सूत्रों के मुताबिक, आज किये गए इस टेस्ट में मिसाइल के जिस वर्जन का टेस्ट किया गया है उसे खासतौर पर एयरफोर्स के लिए तैयार किया गया है।
  • गौरतलब है कि, बराक-8 के नेवी वर्जन का टेस्ट पहले ही 29-30 दिसम्बर 2015 को किया जा चुका है।
  • इस टेस्ट के लिए ओडिशा के करीब 7 गांव खाली कराये गए थे, जिनकी आबादी करीब 3600 है।
  • इसके अलावा उस क्षेत्र के मछुवारों को भी समुद्र में जाने से मना किया गया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें