नाेेकिया कम्‍पनी डेढ़ साल के लम्‍बे इन्‍तेजार केे बाद फिर से स्‍मार्टफोन के बाजार में उतरने वाली है। इस कम्‍पनी से आने वाली खबरों के अनुसार नोकिया Sharp Aquos P1 मॉडल से मिलता जुलता फोन लांच कर सकती है। माइक्रोसाफ्ट में विलय के बाद नोकिया ने माइक्रोसाफ्ट सीरीज नाम से फोन मार्केट में उतारे थे। हालांकि ये फोन बाजार में उतनी धाक नहीं जमा पाए थे। नोकिया कंपनी ने अपना आखिरी स्मार्टफोन Lumia 830 के नाम से 2014 में उतारा था। नोकिया का आखिरी फीचर फोन नवम्बर 2015 में Nokia 230 dual-SIM के नाम से लांच हुआ था।
गौरतलब है कि नोकिया Sharp Aquos P1 मोबाइल की तर्ज पर नया स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी में है। Sharp Aquos P1 की अगर बात की जाए तो इसमें 820 soc का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा है। 3 GB रैम और 32 GB की स्टोरेज फोन में दी गयी है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 23 MP का कैमरा है।

आपको बताते चले कि कुछ समय पहले नोकिया टेक्नोलॉजी के प्रेसीडेंट रामजी हेदमूस ने ये उम्मीद जताई थी कि नोकिया फिर से स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कदम रख सकती है। नोकिया के CEO राजीव सूरी ने यह भी बताया था कि आने वाले समय में कंपनी अपने अधीन मैन्यूफैक्चरर कंपनी जैसे Foxconn को स्मार्टफोन बनाने के लिए लाइसेंस भी देगी।

सूरी के अनुसार 2016 वर्ष के तीसरी तिमाही तक नोकिया अपने फोन मार्केट में ला सकती है। नोकिया का स्मार्टफोन इंडस्ट्री में वापस लौटना ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी हो सकती है। आने वाले समय में नोकिया के बाजार में आने से दूसरी फोन कंपनियों के लिए कंपटीशन मुश्किल होता दिख रहा है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें