पैसे निकलने के साथ-साथ अब ATM से पूरे किया जा सकेंगे कई काम.

किये जा सकेंगे ये काम-

  • अभी तक ATM को केवल पैसे निकलने की मशीन समझा जाता था.
  • पर अब ऐसे एटीएम बनाये जा रहे है जिससे कई कामों को पूरा किया जा सकता है.
  • मुंबई के बांद्र में ऐसे ही ATM की शुरुवात हुई है जिससे कई काम पूरे किया जा सकेंगे.
  • ये ATM मशीन रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP के जरिए और आधार-कार्ड प्लेटफोर्म पर इस्तेमाल की जा सकती है.
  • इस ATM का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने ATM कार्ड को साथ ले जाने की ज़रूरत नहीं होगी.
  • इस एटीएम से मूवी या फ्लाइट की टिकट्स की बुकिंग की जा सकेगी.
  • इसके साथ ही इससे गैस और बिजली के बिल का भुगतान भी किया जा सकता है.
  • इतना ही नहीं, इस ATM कार्ड से आप मार्किट की कीमत पर ही सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं.
  • एटीएम ऐसे डिजाइन किए गए हैं जो सोने के सिक्के की शुद्धता का सर्टिफिकेट भी जारी कर सकता है.
  • इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट एंड सर्विस के प्रेसिडेंट चंद्रशेखर का कहना है कि इन ATM से लोन भी लिया जा सकता है.
  • इन ATM से 50 हज़ार तक का लोन उसी वक़्त लिया जा सकता है.
  • इस ATM को लगाने वाली कंपनी भारतीय बैंकों में ऐसे और ATM लगाने की बात चला रही है.
  • ऐसी मशीनों को इसलिए डिजाइन किया जा रहा है ताकि ग्राहकों एक ही जगह हर तरह के काम कर सके.

यह भी पढ़ें: रेलवे ‘प्रभु’ का नया टाइम टेबल लागू

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें