भारत को ओलंपिक में तीन गोल्ड मेडल दिलाने वाले भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे बलबीर सिंह सीनियर ने वर्ल्डकप चैंपियन भारतीय जूनियर हॉकी टीम के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान जूनियर टीम को बलबीर सिंह ने खेल को बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए।

सीनियर ने जूनियर टीम को दिए सफलता के मंत्र-

  • वर्ल्डकप चैंपियन भारतीय जूनियर हॉकी टीम कोच हरेंद्र सिंह के साथ बलबीर सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की।
  • बलबीर सिंह ने जूनियर टीम को विश्व कप विजेता बनने की बधाई दी।
  • उन्होंने जूनियर टीम को सफलता का मंत्र साझा करते हुए बताया, ‘लक्ष्य ऊंचा रखो, सकारात्मक सोच रखो, कड़ी मेहनत करो क्योंकि शीर्ष का स्थान हमेशा ही खाली है।’
  • इस मुलाकात के दौरान बलबीर सिंह ने युवा हॉकी चैंपियन को अपने ओलंपिक मेडल्स भी दिखाए।
  • इस मुलाकात को लेकर जूनियर हॉकी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि उनसे मिलना सम्मान की बात है।
  • हरेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय हॉकी के युवा खिलाड़ियों से उनकी मुलाकात निश्चित तौर पर खिलाडि़यों को प्रेरित करेगी।
  • बता दें कि पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में हुए भारत ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

यह भी पढ़ें: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता: सौरभ वर्मा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें