[nextpage title=”news” ]

नोटबंदी से जहाँ हमें पैसों को लेकर परेशानी थी वहीँ नई नोट आने के बाद हमने रहत की साँस ली थी. लेकिन बाद में नई नोटों में भी गड़बड़ी होने लगी थी. जी हाँ अभी कुछ दिनों पहले 500 की भी नकली नोट मार्केट में आ रही थी. लेकिन अब बैंक से मिला ये अच्‍छा-खासा, साबुत और करारा नोट (one hundred rupee) भी रद्दी हो रहा है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

बेकार माना जाएगा ऐसा नोट (one hundred rupee):

  • आपको बता दें कि इन दिनों डि‍जि‍टल ट्रांजैक्‍शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
  • लेकिन कुछ भी हो हर कोई डि‍जि‍टल ट्रांजैक्‍शन नहीं करता है और नोट (one hundred rupee) हमेसा ही हमारे लिए अहम ही रहेगा.
  • इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर लेकर आये हैं.]
  • बता दें कि आपको मिला हुआ अच्छा ख़ासा करारा नोट भी अब रद्दी हो सकता है.
  • जी हां बैंक इस समय रि‍जर्व बैंक ऑफ इंडि‍या ने मास्‍टर सर्कुलर जारी कि‍या है.
  • जि‍समें खासतौर पर इसकी हि‍दायत दी गई.
  • इसलिए अगर आपने बैंक से  ऐसे नोट को स्‍वीकार कर लिया है.
  • तो समझ लें कि‍ आपने रद्दी स्‍वीकार की है.

ऐसे करे पहचान:

  • आपको बता दें कि कि‍सी नोट को जानबूझकर काटा गया है या वो गलती से कट गया है.
  • ये पता करना थोड़ा कठि‍न होता है की ये मार्किट में चलेगा की नहीं.
  • लेकिन बारीकी से देखने पर यह पता लगाया जा सकता है.
  • आपको बता दें कि RBI ने अपने सर्कुलर में डि‍फेक्‍टेड नोटों का मतलब भी बताया है.
  • वहीँ इसके लि‍ए नोटों को तीन कैटेगरी में भी बांटा गया है.
  • जी हां मटमैला, कटा-फटा और गला.
  • बस आपको ये तीन चीजों पर विशेष रूप से ध्यान देना होगा.
  • ये आपको आसान लग रहा होगा, लेकिन कुछ नोट ऐसे होते हैं.
  • जो बहुत बारीकी से भी देखने पर पता नहीं चलते हैं.

ये भी पढ़ें, वीडियो: सपा की महिला कार्यकर्ता ने बीच सड़क पर पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें