लोगों को जिस स्मार्टफोन OnePlus 5 का बेसब्री से इंतजार था वह आज भारत में लॉन्च हो चुका है। इसे मुंबई के एक कार्यक्रम में के दौरान लॉन्च किया गया है। कंपनी ने भारत में इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,999 और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी है।

यह भी पढ़ें… 10,000 हजार रुपये सस्ता हुआ दो रियर कैमरे वाला यह फोन!

ग्लोबली लॉन्च होने के बाद भारत में हुआ लॉन्च :

  • OnePlus ने 20 जून को OnePlus 5 को ग्लोबली लॉन्च करने के बाद इसे भारत में लॉन्च कर दिया है।
  • कंपनी ने भारत में इसके 6GB रैम वैरिएंट की कीमत 32,999 और 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखी है।
  • इस फोन को ग्राहक आज से ऑनलाइन खरीद पाएंगे।
  • OnePlus 5 फोन को कुछ दिन बाद चुनिंदा जगहों से ऑफलाइन भी खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें… ये हैं दुनिया के 100 सुरक्षित एंड्रॉयड फोन!

कंपनी ने भारत में Paytm के साथ की साझेदारी :

  • भारत में कंपनी ने OnePlus 5 के लिए Paytm के साथ साझेदारी की है।
  • इसके लिए कंपनी ने पेटीएम के साथ ‘ऑक्सीजन पे’ दिया है।
  • इसी के साथ ही कंपनी ने बेस्ट स्मार्टफोन कॉन्टेस्ट के विजेता को सैम्य मुखर्जी को 1 करोड़ रुपये भी दिया।

यह भी पढ़ें… Vertu के इस फोन की कीमत में आप खरीद सकते हैं बंगला-गाड़ी!

OnePlus 5 में है डुअल रियर कैमरा :

  • बात अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की सेक्शन की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • कंपनी द्वारा किये गये दावे के मुताबिक OnePlus 5 में अब तक किसी भी स्मार्टफोन के मुकाबले सबसे हाई रिजोल्यूशन का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और f/1.7 अपर्चर के साथ एक कैमरा 16 मेगा पिक्सल दिया गया है।
  • वहीं दूसरा कैमरा f/2.6 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • Bokeh इफेक्ट के अलावा ये कैमरा 2x का ऑप्टिकल जूम और 8x का वर्चुअल जूम भी देगा।
  • दूसरी ओर अगर फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें… अगर आपका स्मार्टफोन हो रहा है ओवरहीट, तो ऐसे बचाएं!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें