Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में हुआ नये सत्र का ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Orientation Program of New Session held at Guru Nanak Girls College

Orientation Program of New Session held at Guru Nanak Girls College

श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज के नानक सभागार में  बी.काम. पाठ्यक्रम में नव प्रवेषित छात्राओं के स्वागत के लिए ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयी सभी छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों में उत्साह था। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की दैनिक प्रार्थना ‘देहि षिवा वर मोहि इहे षुभ करमन ते कबहु न टरौ‘ के साथ हुआ।

छात्राओं की सुरक्षा सबसे पहले:

महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डा0 सुरभि जी. गर्ग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों संरक्षकों व छात्राओं का हार्दिक अभिनन्दन किया तथा उन सभी को महाविद्यालय की सभी प्रकार की सुविधाओं से अवगत कराया। इसके अतिरिक्त प्राचार्या जी ने सभागार में उपस्थित सभी अभिभावकों को उनकी बेटियों के सन्दर्भ में होने वाली किसी भी समस्या व चिन्ताओं का निवारण करते हुए महाविद्यालय में छात्राओं को मिलने वाले सुरक्षित वातावरण के प्रति भी आश्वस्त किया.

उक्त अवसर पर प्राचार्या जी ने सभी छात्राओं को महाविद्यालय की नियमावली से अवगत कराते हुए सभी को इनका अनुसरण करने के साथ ही साथ उनके अभिभावकों से भी महाविद्यालय नियमावली के क्रियान्वयन में सहयोग की अपेक्षा की और उन्हें अपनी बेटियों के लिए सुविधा, सुरक्षा एवं स्वस्थ्य वातावरण से युक्त महाविद्यालय के चुनाव के लिए धन्यवाद दिया। इसके उपरान्त प्राचार्या जी ने सभी प्रवक्ताओं का अभिभावकों के समक्ष परिचय करवाया.

छात्राओं की सुरक्षा हेतु बायोमैट्रिक अटैन्डेन्स:

कार्यक्रम में अभिभावकों व छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षिक कैलेण्डर में आने वाली सभी तरह की गतिविधियों से परिचय कराया गया। कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए अध्यापिका व महाविद्यालय की डा0 कुमुद पाण्डेय द्वारा एन.सी.सी. के सन्दर्भ में जानकारी दी गयी।  छात्रवृत्ति योजना के सन्दर्भ में श्रीमती रंजीत कौर द्वारा, अन्य पाठ्य सहगामी गतिविधियों के सन्दर्भ में डा0 अंकिता पाण्डेय द्वारा तथा गृहविज्ञान विषय के अन्र्तगत होने वाली प्रदर्षिनी, फेस्ट केफीटेरिया इत्यादि के सन्दर्भ में कहकषां परवीन द्वारा जानकारी प्रदान की गयी।

छात्राओं की सुरक्षा हेतु बायोमैट्रिक अटैन्डेन्स की सुविधा भी महाविद्यालय प्रदान करता है। इसी क्रम में अभिभावकों की देख-रेख में छात्राओं का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन कराया गया। अन्त में अभिभावकों की उत्सुकता का निवारण भी किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या महोदया ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की षुभकामनायें प्रेषित की.

ये भी पढ़ें: बनारस: सीएम योगी आज करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

आज से शुरु हो रही है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

 

Related posts

स्वास्थ्य विभाग ने जीका वायरस पर प्रदेश में किया अलर्ट !

Shashank
8 years ago

IndvsSA: इतिहास रचने को बेताब ‘विराट सेना’

Kamal Tiwari
6 years ago

भारत को मिली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग की गदा और दस लाख डॉलर की पुरस्कार राशि!

Namita
7 years ago
Exit mobile version