भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, पैरालंपियन दीपा मलिक और हॉकी कप्तान पीआर श्रीजेश को भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्रपति भवन में भारत का चौथा उच्चतम नागरिक सम्मान यानी पद्मश्री से सम्मानित किया गया. विराट, दीपा मलिक और पीआर श्रीजेश के साथ-साथ पांच अन्य भारतीय खिलाड़ियों को भी यह सम्मान प्राप्त हुआ.

विराट कोहली-

kohli

  • भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
  • विराट कोहली को इसी साल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई.
  • विराट की कप्तान में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में अपनी सातवीं टेस्ट सीरीज जीती है.
  • कप्तान विराट की कप्तानी में ही भारतीय टीम इस सत्र में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर है.

दीपा मलिक

deepa

पीआर श्रीजेश

sree

  • भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को भी पद्मश्री से सम्मनित किया गया.
  • श्रीजेश की कप्तानी में ही ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने प्रवेश किया था.
  • पीआर श्रीजेश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाला है जिसमे उन्होंने यह सम्मान पाने की ख़ुशी ज़ाहिर की है.

  • इसके अलावा साक्षी मलिक को भी यह सम्मान मिला.
  • उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में पहलवानी में कांस्य पदक जीता था.
  • साक्षी मलिक भारत की पहली महिला पहलवान है जिन्होंने ओलिंपिक में पदक हासिल किया था.
  • जिमनास्ट दीपा कर्मकार को भी पद्मश्री से सम्मनित किया गया.
  • दीपा कर्मकार पहली भारतीय महिला जिमनास्ट हैं जिन्होंने ओलपिंक में हिस्सा लिया था.
  • रियो ओलंपिक 2016 में जिमनास्ट दीपा कर्मकार चौथे नंबर पर रही थी.
  • 2016 ग्रीष्मकालीन पैरालंपिक खेल में मरियप्पन थांगवेलू ने हाई जम्प में गोल्ड जीता था.
  • मरियप्पन थांगवेलू को भी इस सम्मान से सम्मानित किया गया है.
  • डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा को भी यह सम्मान हासिल हुआ.
  • इसके अलावा ब्लाइंड क्रिकेट टीम के कप्तान शेखर नाईक को भी इस सम्मान से सम्मनित किया गया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें