आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में आज खेले गए एक महत्वपूर्ण मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हरा दिया है। ऑस्ट्रलिया ने पाकिस्तान पर 21 रनों से जीत दर्ज़ की है। ऑस्ट्रेलिया की इसी जीत के साथ पाकिस्तान का विश्व कप का यह सफ़र यहीं समाप्त हो गया है।

Australia

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने की बल्लेबाजी:

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उस्मान ख्वाज़ा एवं एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को तेज़ शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के पिछले मैच के स्टार प्लेयर उस्मान ख्वाज़ा आज कुछ ज्यादा नहीं कर सके, उन्हें वहाब ने बोल्ड आउट किया। उसके बाद आये डेविड वार्नर भी कुछ खास नहीं कर सके। वार्नर के बाद स्मिथ व फिंच ने साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 43 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान पर बड़े स्कोर का दबाव हावी हुआ:

टी-20 के ग्रुप बी के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम शुरू से ही बड़े स्कोर के दबाव में थे, और इसी कारण निरंतर अन्तराल पर उनके विकेट गिरते रहे और मैच उनकी पकड़ से जाता रहा। पाकिस्तान 20 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 172 रन ही बना सके।

अब सेमी-फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दावेदार:

ग्रुप बी में आज खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 21 रनों से हरा दिया है। अब ग्रुप बी में होने वाले एक मैच पर सबकी निगाहें टिक गयीं हैं, जो 27, मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जायेगा। जो भी टीम यह मैच जीतेगी वो सेमी—फाइनल में न्यूज़ीलैण्ड के साथ ग्रुप बी से प्रवेश करेगी।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें