पाकिस्तान हमेशा से अपनी आतंकी साजिशों और हरकतों को लेकर दुनिया भर में चर्चा में रहा है। पाकिस्तान से आयी कई एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड में नाम कमाया हैं। इसी क्रम में इन दिनों एक पाकिस्तानी मॉडल पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट अपने नाम कर चुकी पाकिस्तान की पॉपुलर मॉडल रमीना अशफाक इन दिनों चर्चा में हैं। रमीना को पिछले साल नवंबर में ‘मिस वर्ल्ड पाकिस्तान’ चुना गया है। अब रमीना ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटो से एक नयी सनसनी मचा दी है।

अपनी बोल्डनेस के कारण मिली ख़ास पहचान :

  • पाकिस्तानी मॉडल रमीना अपनी खूबसूरती और फीस के चलते दुनिया भर में सुर्खियां बटोरी हैं।

https://www.instagram.com/p/BhuDt3dA2IG/?taken-by=ramina_ash

  • रमीना पाक की अन्य सभी मॉडल्स से हटकर बिकनी शूट कराने के लिए चर्चाओं में हैं।

https://www.instagram.com/p/Bhb5MWxAAcL/?taken-by=ramina_ash

  • पाकिस्तान में महिलाओं को इतना ज्यादा दुनिया के सामने एक्सपोज करने की आजादी नहीं है।

https://www.instagram.com/p/BhZOLglgjab/?taken-by=ramina_ash

  • ऐसे में रमीना जैसी हॉट मॉडल्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

https://www.instagram.com/p/BhU2FV2AmVD/?taken-by=ramina_ash

  • पाकिस्तानी मॉडल रमीना ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अपनी छाप छोड़ी हैं।

https://www.instagram.com/p/BhHYp1IgBfe/?taken-by=ramina_ash

  • उन्हें इस साल ‘मिस अर्थ पाकिस्तान’ के लिए चुना गया है।

https://www.instagram.com/p/Bg1WbKwACRT/?taken-by=ramina_ash

  • पाकिस्तान की परंपरा से हटकर यह मॉडल जमकर बिकिनी फोटोशूट करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BebG-79gyvY/?taken-by=ramina_ash

  • रमीना के सोशल अकाउंट पर उनकी बिकिनी फोटोशूट की तस्वीरें भरी हैं।

https://www.instagram.com/p/BeGXeCYAp_-/?taken-by=ramina_ash

  • पाकिस्तान में लड़कियों को बुर्के में रहने को मजबूर किया जाता है।

https://www.instagram.com/p/Bdw07JiAOOH/?taken-by=ramina_ash

  • ऐसे में रमीना अपने इस बिकिनी फोटोशूट के कारण दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।

https://www.instagram.com/p/Bdp7Um7gzuv/?taken-by=ramina_ash

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें