गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों के लिए भारत के आठ खिलाड़ियों को चयनित किया गया है. पद्म पुरस्कारों की सूची में अपना नाम न होने पर भारत के महान क्यू खिलाड़ी पंकज अडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

पिछले साल किए आठ विश्व खिताब अपने नाम-

  • 16 बार विश्व चैंपियन रहे पंकज अडवाणी ने पिछले साल आठ विश्व खिताब अपने नाम किये है.
  • पंकज अडवाणी ने लगातार दुसरे साल पद्म भूषण की अनदेखी किये गया.
  • इस पर पंकज अडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी.
  • उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि उन्हें इस सम्मान को हासिल करने के लिए क्या करना चाहिए.
  • बता दें कि खेल मंत्री विजय गोयल ने उन्हें पुणे में 28वां राष्ट्रीय खिताब जीतने पर बधाई दी.

  • इसके जवाब में पंकज ने लिखा, ’16 विश्व खिताब और दो एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने के बाद भी अगर पद्म भूषण के लिए मेरी अनदेखी होती है.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘मुझे नहीं पता कि मुझे और क्या करना चाहिए.’
  • इससे पहले बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने भी पद्म पुरस्कारों की सूची में अपना नाम न होने पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी.
  • उन्होंने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अपना गुस्सा ज़ाहिर किया.

यह भी पढ़ें: चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान न मिलने पर भड़की ज्वाला गुट्टा

यह भी पढ़ें: इन आठ खिलाड़ियों को किया जाएगा पद्मश्री से सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें