हाल ही में हुए रियो पैरालंपिक खेलों में शॉटपुट में रजत पदक जीतने वाली दीपा मलिक ने विस्तारा एयरलाइंस के कर्मियों पर उनके साथ बदसलूकी करने का आरोप लगाया है।

क्रू ने कहा स्वीटहार्ट चिल :

  • आपको बता दें कि बीते दिनों हुए थे रिओ पैरालंपिक्स जिसमे भारत के कई खिलाड़ियों ने अपनी जीत दर्ज की थी।
  • उनमे से ही एक शार्टपुट की खिलाड़ी दीपा मालिक ने विस्तार एयरलाइन्स पर उनसे बदसलूकी का आरोप लगाया है।
  • बताया जा रहा है कि उन्होंने एयरलाइन्स के क्रू के सदस्यों पर उनसे बदसलूकी करने का दावा किया है।
  • दीपा के अनुसार उनसे धीरे बोलने को कहा गया और जब उन्होंने विरोध किया तो क्रू ने बोला स्वीटहार्ट, चिल
  • आपको बता दें कि दीपा के आरोप के फौरन बाद ही एयरलाइन ने माफीनामा जारी कर दिया है।
  • यह घटना बुधवार को हुई जब दीपा विस्तारा की मुंबई-दिल्ली उड़ान यूके 902 से सफर कर रही थीं।
  • उन्होंने यह भी शिकायत की है कि कर्मचारी व्हील चेयर पर जाने वाले यात्रियों की सही से देखभाल नहीं करते।
  • दीपा ने यह भी कहा कि उन्हें व्हील चेयर पर आए पैसेंजर को सीट पर शिफ्ट करना तक नहीं आता है।
  • दीपा ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार को फ्लाइट के लेट होने की खबर देने के लिए फोन मांगा था।
  • जिसपर वहां मौजूद स्टाफ में से एक लड़की ने उन्हें फोन देने की जगह कहा ‘स्वीटहार्ट, चिल’।
  • दीपाने एयरलाइन को  लिखित में शिकायत दी फिर ट्वीट करके कहा कि वह कम से कम विक्लांगों का सम्मान करें।
  • अपने ट्वीट में उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत को भी टैग किया।
  • इसके बाद विस्तारा ने दीपा से माफी मांगी और कहा कि वह मामले की जांच कर रही है।
  • दीपा ने इसके बाद एयर विस्तारा को माफी मांगने के लिए शुक्रिया भी कहा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें