रियो डी जनेरियोः रियो में चल रहे पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत ने इतिहास रचते हुए एक ही इवेंट में दो पदक अपने नाम कर लिये हैं। हाई जंप में भारत ने एक साथ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडर पर अपना कब्ज़ा जमाया है। ऊंची कूद एथलीट मारियप्पन थांगावेलु ने यहां जारी पैरालंपिक खेलों में पुरुषों की ऊंची कूद टी-42 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, वरुण सिंह भाटी ने इसी इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया।

  • इस स्पर्धा में जहां एक ओर मारियप्पन ने 1.89 मीटर की कूद लगाई।
  • वहीं, भाटी ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए 1.86 मीटर की कूद लगाई।
  • मालूम हो कि अमेरिका के सैम ग्रेवे ने इस स्पर्धा में रजत पदक जीता।
  • भारत के लिए यह पैरा ओलिंपिक खेलों में अब तक का तीसरा स्वर्ण पदक है।
  • इससे पहले मुर्लीकांत पेटकर ने भारत के लिए 1972 में पहला स्वर्ण पदक जीता था।
  • इसके 22 साल बाद देवेन्द्र झाझारिया ने जेवलिन में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था।

लंदन ओलंपिकः सिल्वर में बदल सकता है, योगेश्वर दत्त का ब्रॉन्ज मेडल

पीएम मोदी ने दी बधाईः

पैरा ओलिंपिक में मारियप्पन और वरुण सिंह भाटी के शानदार प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर दोनों एथलीटों को बधाई दी।

भारत के 19 एथलीट हुए हैं शामिलः

  • इस बार ब्राजील में शुरू हुए पैरालंपिक खेलों में 160 देशों के करीब 4,400 एथलीटों ने  हिस्सा लिया।
  • वहीं,  भारत के 19 एथलीट पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा ले रहे हैं।
  • इस सफलता के बाद अभी तक के सभी पैरा ओलिंपिक खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या 10 हो गई है।
  • जिसमें 3 स्वर्ण, तीन रजत और चार कांस्य शामिल है।

फ़ाइनल में हार के बावजूद सिन्धू ने जीता लाखों भारतीयों का दिल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें