पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बोर्ड ऑफ़ गवर्नेंर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर कानूनी कार्यवाई करने की मंजूरी दे दी है. दरअसल पीसीबी और बीसीसीआई के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ खेलने के लिए 2014 में समझौता हुआ था, जिसका सम्मान नहीं करने पर पीसीबी ने बीसीसीआई के खिलाफ कार्यवाई करने की मंजूरी दी है.

जल्द ही शुरू करेंगे कानूनी परामर्श-

  • कार्यकारी समिति के प्रमुख पीसीबी अध्यक्ष शहरयार खान और नज़म सेठी बोर्ड ऑफ़ गवर्नेंर्स की बैठक की.
  • इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि पीसीबी को हुए वित्तीय नुकसान के लिए मुआवज़ा हासिल करने है.
  • इस के लिए पीसीबी को कानूनी कार्यवाई करने की अनुमति मिल गई है.
  • शहरयार खान ने कहा, ‘हम जल्द ही इस मामले में कानूनों परामर्श शुरू कर देंगे.’
  • 2015 से 2022 के दौरान बीसीसीआई ने छह द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए हस्ताक्षर किये थे.
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) इस करार का गवाह है.
  • बता दें कि पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों के चलते विदेशी टीमें वहाँ का रुख नहीं कर रही हैं.
  • पाकिस्तानी टीम या तो विपक्षी टीमों के देश या फिर तीसरी जगह पर मैच खेल रही है.

यह भी पढ़ें: रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में झारखंड को समर्थन देने पहुंचेंगे मेंटर महेंद्र सिंह धोनी

यह भी पढ़ें: वर्ष 2016: दुनिया में भारतीय महिला खिलाड़ियों ने बढ़ाया तिरंगे का मान

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें