[nextpage title=”viral” ]

सोशल मीडिया भी आज के समय में ऐसी जगह बन गयी है कि कोई भी घटना जहाँ पहले टीवी, रेडियो पर पता चलती थी तो अब वहीँ सोशल मीडिया के आ जाने से कोई भी घटना होने के बाद इसी के माध्यम से लोगो तक अन्य माध्यमो से बहुत तेज पहुँचती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर (photo) वायरल हो रही है जिसने दुनिया भर में सभी का दिमाग घूमा कर रख दिया है। सभी अपनी समझ लगा रहे है कि क्या वाकई ऐसा है जो दिख रहा है या फिर ये सब सिर्फ आधुनिक तकनीक का कमाल है।

ये भी पढ़ें, न लें तनाव वरना आपको भी हो सकती है ये बीमारी !

[/nextpage]

[nextpage title=”viral2″ ]

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल (photo) :

  • दुनिया भर में ईश्वर के बनाये कई चमत्कार हमें आये दिन देखने को मिलते रहते है।
  • इन सभी में दिखाया गया नजारा कुछ ऐसा होता है जो सभी को हैरान कर देगा।
  • सोशल मीडिया पर इन दिनों भी एक प्रेमी जोड़े की तस्वीर वायरल है जिसे देखकर सभी हैरान है।
  • इस तस्वीर में दिखाया गया नजारा ही ऐसा है कि सभी लोग देखकर चकरा गये है।
  • वायरल हो रही इस तस्वीर में युवक के साथ खड़ी महिला के दो सिर दिखाई दे रहे है।
  • सभी लोग सोच रहे कि ये वाकई में सच है या फिर किसी के द्वारा किया गया फोटोशॉप।
  • प्रेमी जोड़े की ये सेल्फी सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही है।

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ये हैं सबसे ‘हॉट’ टैक्सी ड्राइवर, अब पूरी दुनिया में हो रही फेमस!

  • पहली बार में देखने पर सभी को लगेगा कि ये फोटोशॉप है मगर ऐसा नहीं है।
  • इस तस्वीर को एक युवक ने हंगरी से काफी दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
  • युवक ने बताया कि मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ हंगरी में छुट्टियाँ मना रहा हूँ।
  • इस तस्वीर में युवक के साथ दिख रही महिला के दो सिर है जो काफी डरावने लग रहे है।
  • इस महिला के दो चेहरों में से एक मुस्कुरा रहा है तो दूसरा काफी गुस्से में लग रहा है।

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: भारतीयों की ये 5 तस्वीरें सभी को लोटपोट कर देंगी!

  • मगर इस वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई जानकर हर किसी को हँसी आने वाली है।
  • असल में युवक के पास एक ऐसा मोबाईल है वाइड सेल्फी का फीचर दिया गया है।
  • इसके उपयोग फोटोशॉप की तरह नहीं बल्कि पैनोरमा शॉट का कमाल है।
  • जब युवक ने कैमरा शुरू किया तो महिला मुस्कुरा रही थी मगर जैसे ही फोटो क्लिक हुई।
  • महिला ने दूसरी तरफ का नजारा देख मुँह बनाया और उसके दोनों चेहरे एक तस्वीर में आ गये।

ये भी पढ़ें, आखिरकार मिल ही गया दुनिया का एकमात्र ‘खूनी झरना’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें