भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रियो ओलिंपिक में जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की और पूरे देश की ओर से दल को शुभकामनायें दी।

भारत के अब तक के सबसे बड़े ओलिंपिक दल से मिले पीएम:

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के छावनी स्थित मानेकशॉ सेंटर में भारतीय खिलाड़ियों के दल से मुलाकात की।
  • गौरतलब है कि, भारत के करीब 100 खिलाड़ी ओलिंपिक के 13 इवेंट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
  • गौर करने वाली बात यह भी है कि, यह दल भारत का अभी तक का सबसे बड़ा ओलिंपिक दल है।
  • इस दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों को पूरे देश की ओर से शुभकामनायें दी और उनका हौंसला भी बढ़ाया।
  • प्रधानमंत्री ने सभी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिचवाई और सबसे हाथ भी मिलाया।
  • कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों में पीएम मोदी से मिलने को लेकर काफी उत्साह दिखा।
  • खिलाड़ियों ने अपने रैकेट और हॉकी स्टिक्स पर प्रधानमंत्री के ऑटोग्राफ भी लिए।
  • बातचीत के दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से उनकी तैयारियों के बारे में भी पूछा।
  • गौरतलब है कि, ओलिंपिक ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में 5 अगस्त से शुरू हो रहे हैं।
  • यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है, इससे पहले 2012 में लन्दन ओलिंपिक में गया था, जिसमें 83 सदस्य हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें