आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में दूसरी बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम इतिहास रचने का इरादा लेकर खिताबी जंग के लिए मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर उतरी है।

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला टीम को विश्व कप फाइनल की शुभकामनाएं दी।
  • पीएम मोदी ने ट्विटर पर टीम की हर खिलाड़ी का नाम लिया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
  • उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जैसा कि हमारी महिला क्रिकेट टीम आज विश्व कप फाइनल में निभा रही है, मैं उन्हें 125 करोड़ भारतीयों में शामिल होते हुए टीम को बधाई देता हूं।’
  • इसके बाद पीएम ने टीम की हर खिलाड़ी को एक-एक कर अपनी शुभकामनाएं दी।

साढ़े सात करोड़ लोगों उठाएंगे विश्व कप का लुफ्त-

team india

  • साल 2005 की तरह भारतीय महिलाओं ने विश्व कप के फाइनल में कदम रख दिया है।
  • साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप का फाइनल में हारने वाली भारतीय टीम के लिए रविवार का दिन विशेष है।
  • भारतीय टीम इंग्लैंड के मुकाबले बेहतर फॉर्म में दिखाई दे रही है।
  • मैच की सभी टिकटें बिक चुकी हैं।
  • दुनिया भर में करीब पांच करोड़ से ज्यादा लोगों ने लीग मैचों का और कुल करीब साढ़े सात करोड़ लोगों ने इस विश्व कप में खेले गए सभी मैचों का लुत्फ उठाया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें