[nextpage title=”news” ]

हजारों लाखों सालों से हमारा भारत देश रहस्यों का देश माना जाता रहा है. जी हाँ यूँ ही नहीं इसे महान कहते हैं, यहाँ पर ऐसे कई सारे रहस्य हैं. जो आज भी लोगों को हैरान करने के साथ साथ सोचने पर भी मजबूर कर देते हैं. लेकिन कभी कभार कुछ अद्भुत दिख रहे इन दृश्यों की सच्चाई सभी रहस्यों से परे होती है. क्या आपको पता है, भारत में एक अजीबोगरीब झील है. जहां पानी की जगह हमेशा झाग बहता रहता है. जी हां आज हम आपको बताएंगे इस झील (lake) के रहस्य के बारे में जिसके बारे में जानकार आप भी दंग रह जायेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, इन तरीकों से बचा सकते हैं, अपने JIO 4G को हैक होने से!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

जाने इस झील (lake) से क्यूँ निकल रहा झाग:

  • जी हाँ आपने अक्सर ही ने झील में पानी बहते देखा ही होगा.
  • लेकिन आपने ऐसी रहस्यमयी और चमत्कारी झील शायद ही पहले कभी देखी होगी.
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चमत्कारी झील में पानी की जगह झाग बहता है.

BELLANDUR LAKE

  • बता दें ये झील बेंगलुरू में है, जिसका नाम बेलंदूर है.
  • जी हां 9 हजार एकड़ में फैली ये झील प्रदूषण के चलते बहुत बुरी स्थिती में पहुच चुकी है.
  • यहाँ आस पास कई सारी फैक्ट्रियां हैं, जिनसे ढेर सारा कचरा निकलर इस झील में जाता है.
  • यहाँ फैक्ट्रियों से निकलने वाला डीजल, पेट्रोल, ग्रीस, डिटरजेंट और जहरीली गंदगी बहकर आता है.
  • जिससे ये पूरी की पूरी झील सफ़ेद झागनुमा हो गई है.
  • बता दें कि अब यही झाग लोगों की जान का दुशमन बनया है.
  • यहाँ आस पास से गुजरने वाले लोग अपने मुंह को ढककर निकलते हैं.
  • अब इंसान अपनी लापरवाही के चलते इस तरह अपना ही विनास करता जा रहा है.
  • यही वजह है कि अब जल बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
  • वहीँ अगर ऐसा ही चलता रहा, तो एक न एक दिन हट किसी झील (lake) में स्वछ जल नहीं बचेगा.

ये भी पढ़ें, 1911 में लापता हुई थी ये ‘ट्रेन’, जो अब आ रही लोगों को नजर!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें