8 दिसम्बर से शुरू हुए उत्तर प्रदेश मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 का आगाज़ हो चूका है. आज इस वर्ल्ड कप में पूल-ए और पूल-डी के बीच मैच खेला गया. पूल-ए में आज दो मैच हुए, पहला मैच कोरिया और ऑस्ट्रिया के बीच खेला गया. इसके बाद शाम को पूल-ए का दूसरा मैच अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.

कोरिया बनाम ऑस्ट्रिया-

korea-austriya

  • इस मैच में ऑस्ट्रिया ने शानदार शुरुआत की.
  • खेल का पहला गोल फर्स्ट हाफ के 8वें मिनट में हुआ.
  • यह पहला गोल ऑस्ट्रिया के मार्सेल हिल्बर्ट ने किया.
  • इसके बाद दूसरा गोल ऑस्ट्रिया खिलाड़ी पिट रुडोफिस्क ने 21वें मिनट पर किया.
  • इसके बाद कोरिया ने जवाब देते हुए एक गोल मारा.
  • यह गोल कोरियाई खिलाड़ी जूहन पार्क ने 35वें मिनट में किया.
  • सेकंड हाफ में ऑस्ट्रिया ने फिर खेल पर अपनी पकड़ बनाई.
  • 39वें मिनट में ओलिवर बाइंडर ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया.
  • इसके बाद 56वें मिनट ने कोरिया के तरफ से एक बार फिर जूहन पार्क ने गोल किया.
  • ऑस्ट्रिया की तरफ से फ्रांज लिंडनगुर्न ने खेल के 60वें मिनट में गोल किया.
  • खेल से कुछ मिनट पहले पिट रुडोफ्सकी ने एक गोल किया.
  • इसके साथ ही ऑस्ट्रिया ने कोरिया के खिलाफ 5-2 से जीत हासिल की.

अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया-

  • पूल-ए में दूसरा मैच अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया.
  • बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने 1997 में जूनियर हॉकी विश्वकप का खिताब जीता था.
  • इसके अलावा अर्जेंटीना ने भी साल 2005 में विश्वकप विजेता रह चुकी है.
  • दोनों टीम के खिलाड़ी जीत के इरादे से मैदान पर उतरे.
  • इस मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई.
  • खेल के फर्स्ट हाफ में दोनों टीमों में गोल का जोर लगाया.
  • लेकिन फर्स्ट हाफ के कुछ मिनट पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक गोल किया.
  • ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू बर्ड ने 31वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई.
  • सेकंड हाफ में अर्जेंटीना की तरफ से 42वें मिनट में एक गोल मैको कैसेल्ला ने किया.
  • इसके बाद दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर आ गई.
  • खेल के आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हुए गोल ने खेल बदल दिया.
  • ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ब्लैक गोवेर्स ने 69वें मिनट में किया.
  • इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अर्जेंटीना पर 2-1 से जीत हासिल की.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें