एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 लखनऊ के स्पोर्ट्स कॉलेज मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में हो रहा है. आज पूल-सी की टीम के बीच मैच हुआ. पूल-सी के दो मैच आज खेले गए. पहला मैच स्पेन बनाम जापान का था. इसके तुरंत बाद दूसरा मैच न्यूज़ीलैण्ड बनाम जर्मनी का था.

स्पेन बनाम जापान-

  • दोनों टीमें मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरी.
  • खेल का फर्स्ट हाफ स्पेन के नाम रहा.
  • फर्स्ट हाफ तक स्पेन ने 3 गोल किये.
  • पहला गोल मार्क सेर्राहिमा ने 8वें मिनट में ही कर दिया.
  • इसके बाद लुकास अल्काल्ड़े ने 24 वें मिनट पर गोल कर 2-0 से बढ़त बनाई.
  • पब्लो अबदल ने 25 वें मिनट पर गोल कर टीम को 3-0 से आगे कर दिया.
  • सेकंड हाफ की शुरुआत में ही लुकास अल्काल्ड़े गोल कर दिया.
  • स्पेन ने इस गोल के साथ शानदार 4-0 से बढ़त बना ली.
  • अत्सुशी सुगियामा ने जापान की तरफ से एक गोल किया.
  • स्पेन ने यह मैच 4-1 से जीत लिया.

न्यूज़ीलैण्ड बनाम जर्मनी-

  • पूल-सी का दूसरा मैच न्यूज़ीलैण्ड और जर्मनी के बीच खेला गया.
  • इस मैच के फर्स्ट हाफ में न्यूज़ीलैण्ड की तरफ से पहला गोल हुआ.
  • यह गोल सैम लेन ने खेल के चौथे मिनट में किया.
  • इसके बाद जर्मनी टीम ने गोल करने के लिए पूरा जोर लगा दिया.
  • खेल के 24वें मिनट में टिम हेर्ब्रुच ने एक गोल किया.
  • इस गोल के साथ ही दोनों टीमें बराबरी पर आ गई.
  • सेकंड हाफ में दोनों टीमों ने जीतने के लिए अपना दमखम दिखाया.
  • खेल के 51वें मिनट में जर्मन खिलाड़ी एंटोन बोचकेल ने एक गोल किया.
  • इस गोल के साथ जर्मनी न्यूज़ीलैण्ड से 1-2 से आगे हो गया.
  • इसके बाद कोई गोल नहीं हुआ जिसके कारण जीत जर्मनी के खाते में आई.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें