इन दिनों सभी पर आईपीएल का सुरूर छाया हुआ है। हर साल देश भर में सभी को आईपीएल का इंतजार रहता है। इस बार के सीजन में बॉलीवुड अभिनेत्री किंग्स इलैवन पंजाब की टीम अन्य सीजंस की अपेक्षा काफी अच्छा खेल रही है। लगातार मैच जीतने के बाद प्रीती की टीम जीत का जश्न मना रही हैं। ऐसे ही टीम अपनी जीत का जश्न मना रही थी लेकिन टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा के लिए बुरी खबर सुनने को आ गई। टीम की जीत के बाद जैसे ही प्रीती जिंटा होटल में जश्न मनाने पहुंची वैसे ही उन्हें उनके घर के सदस्य के निधन की खबर सुनने को मिली बाद हड़कंप मच गया है।

प्रीती की नानी का हुआ निधन :

  • आईपीएल में लंबे समय के बाद टीम को मिली जीत से प्रीति बहुत ज्यादा खुश थी।

https://www.instagram.com/p/BiRmS9OgRiX/?taken-by=realpz

  • लेकिन उनकी ये खुशी गम में बदल गई और उनकी आँखें आंसुओं से सराबोर हो गयी।

https://www.instagram.com/p/BiG8t9ugP3p/?taken-by=realpz

  • प्रीति ने ट्वीट पर लिखा, गुडबाय नानी मां मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और हमेशा मिस करुंगी।

https://www.instagram.com/p/BictJYWgLRg/?taken-by=realpz

  • उन्होंने लिखा कि आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरी नानी माई हीरो, रैस्ट ऑफ पीस, फ्रीडम थी।

https://www.instagram.com/p/BiC_lx_gTrK/?taken-by=realpz

  • प्रीति जिंटा अपनी नानी मां की बहुत ज्यादा लाडली रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Bh9FNyHAdwC/?taken-by=realpz

  • इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनके इस दुख की घड़ी में साथ दिया है।

https://www.instagram.com/p/Bh8uin9gOIh/?taken-by=realpz

  • कई लोगों ने इस दुख की घड़ी में भी टीम का हौसला बढ़ाने के लिए उनकी तारीफ की है।

https://www.instagram.com/p/Bh8-iRogLFF/?taken-by=realpz

  • इस दुख की घड़ी में भी प्रीति जिंटा ने अपनी टीम का साथ नहीं छोड़ा और स्टेडियम में मौजूद रही।

https://www.instagram.com/p/Bh3WAhogZQh/?taken-by=realpz

  • ये जीत उनके लिए बहुत बड़ी खुशी थी क्योंकि उनकी टीम पहले मैच में हार गई थी।

https://www.instagram.com/p/BhRGlqyA7Mb/?taken-by=realpz

  • इसके काफी लंबे समय बाद जो जीत मिली वो भी काफी समय तक टिक नहीं पाई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें