अब भारत में प्रोफेशनल मुक्केबाजी लीग टूर्नामेंट खेल जा सकता है. इस साल देश का पहला ‘प्रो बॉक्सिंग इंडिया चैंपियनशिप’ (पीबीआईसी) लीग टूर्नामेंट हो सकता है. इस लीग में पूरी दुनिया के दिग्गज और प्रोफेशनल मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे.

भारत में शुरू होगा मुक्केबाजी लीग-

  • भारत में अब मुक्केबाजी लीग का भी आयोजन किया जायेगा.
  • इसी साल देश का पहला मुक्केबाजी लीग टूर्नामेंट ‘प्रो बॉक्सिंग इंडिया चैम्यिनशिप’ (पीबीआईसी) खेला जा सकता है.
  • इसे देश और विदेश के प्रोफेशनल मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे.
  • मुक्केबाजी लीग टूर्नामेंट पांच सप्ताह तक चलेगा.
  • इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी.
  • टूर्नामेंट के विजेता को छह करोड़ रुपये इनामी राशी के तौर पर मिलेगी.
  • मुक्केबाजी लीग में छह श्रेणियों में कुल छह खिताब दाँव पर होंगे.
  • ‘प्रो बॉक्सिंग इंडिया चैंपियनशिप’ (पीबीआईसी) लीग टूर्नामेंट के पहले संस्करण में कुल 48 प्रोफेशनल मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे.
  • टूर्नामेंट में 32 पुरुष मुक्केबाज़ और 16 महिला मुक्केबाज़ हिस्सा लेंगे.
  • हर टीम में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी मिश्रित रूप से शामिल होंगे.
  • विश्व मुक्केबाजी परिषद के नियमों के तहत पीबीआईसी लीग का आयोजन किया जाएगा.
  • सभी श्रेणियों के विजेता एशियन टाइटल्स के लिए दावेदार हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: पड़ोसी मुल्क में छाया विराट का जलवा, बने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की प्रेरणा!

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई ने आकर्षक सैलरी के साथ निकाली वैकेंसी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें