प्रो-कबड्डी के मुकाबलों का रोमांच अगले साल से गाज़ियाबाद में देखने को मिलेगा. वेस्टर्न यूपी में गाज़ियाबाद को पहला इंडोर कबड्डी स्टेडियम मिलेगा. स्टेडियम के निर्माण के लिए तीन महीने की समय निर्धारित किया गया है.

अगले माह से शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण कार्य-

  • अगले साल से प्रो-कबड्डी के मुकाबलों का रोमांच अब गाज़ियाबाद में भी देखने को मिलेगा.
  • गाज़ियाबाद के जनहित स्पोर्ट्स एकेडमी में वेस्टर्न यूपी का पहला इंडोर कबड्डी स्टेडियम बनेगा.
  • इसका निर्माण करीब 60 लाख की लागत से होगा.
  • इस इंडोर स्टेडियम में 5000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था बने जाएगी.
  • स्टेडियम के लेआउट और डिजाइन का काम पूरा हो चुका है.
  • अगले महीने से स्टेडियम का निर्माण शुरू किया जाएगा.
  • एकेडमी की ओर से स्टेडियम के निर्माण के लिए तीन महीने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

खिलाड़ियों को मिलेगा हुनर निखारने का मौका-

  • मटियाला गांव स्थित जनहित एकेडमी में क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
  • स्पोर्ट्स एकेडमी में 140 से ज्यादा युवा खिलाड़ी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं.
  • स्टेडियम बनने के बाद 2017 के प्रो-कबड्डी सीजन के मैचों के आयोजन स्टेडियम में कराने के प्रयास किया जाएंगे.
  • जनपद में स्टेडियम बन जाने से क्षेत्र के होनहार युवा खिलाड़ियों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलेगा.

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना नहीं होंगे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वन-डे का हिस्सा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें