भारत को अखाड़ो का देश कहा जाता है। इस देश में कबड्डी का इतिहास बहुत पुराना है। पिछले कुछ सालों से क्रिकेट के ग्‍लैमर में भले ही इस खेल ने अपनी चमक खो दी है लेकिन भारतवासियो के दिलों में ये खेल आज भी अपनी खास जगह बनाये हुए है। ये खेल आज भी लोगो के बीच मॉटी के खेल के नाम से फेमस है।

भारत में इस खेल को आगेे बढ़ाने के लिए ही प्रो कबड्डी लीग की शुरूआत की गई थी। इस लीग के पिछले तीन सीजन बेहद सफल हुए थेे। प्रो कबड्डी लीग की इसी सफलता को देखते हुुए इस लीग के चौथे सीजन की शुरूआत आज से की जा रही है। आज इस सीजन का पहला मैच खेेला जायेगा। प्रो कबड्डी लीग के चौथे सीजन का शुभारम्‍भ भारत के मशहूर हास्‍य कलाकार कपिल शर्मा राष्‍ट्रगान गाकर करेंगे। इस अवसर पर देश के तमाम फेमस खिलाड़ी़ शिकरत करेंगे जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्‍तान मिताली राज भी हिस्‍सा लेगी।

प्रो कबड्डी लीग के इस चौथे सीजन का सीधा प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट पर किया जायेगा। चौथेे सीजन का शुरूआती मुकाबला पुनेरी पल्‍टन और तेलुगू टाइटंस के बीच में होगा। इसके बाद सीजन 2 के चैम्पियन यू मुम्‍बा और पहले सीजन की विजेता टीम जयपुर पिंंक पैथंर्स के बीच दूसरा मुकाबला खेेला जायेगा।

आपको बताते चले कि इस सीजन में 12 देशों से कुल 24 विदेशी खिलाड़ी आठ टीमों के लिए खेलतेे नजर आयेंंगे। इन देशों में ईरान, केन्‍या, जापान, श्री लंका, थाईलैण्‍ड, दक्षिण कोरिया और ब्रिटेन के खिलाड़ी़ इस लीग में भाग लेंगे। स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग अमेरिका, ब्रिटेन, सब सहारा अफ्रीका, मध्य पूर्व और उत्तरी अमेरिका सहित कुल 114 क्षेत्रों तक पहुंचेगी। सीजन-3 में टीवी व्यूअरशिप में 36 फीसदी इजाफा देखा गया था।

इसे भी पढ़े- अब चैंपियंस लीग की जगह होगा ‘मिनी आईपीएल’ का आयोजन!

                मनोज ने बढ़ाया भारत का गौरव, जताई तिरंगे के नीचे खेलने की इच्छा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें