प्रो-रेसलिंग लीग का उद्घाटन आज होगा. आज शाम 7 बजे से मुंबई महारथी और हरियाणा हैमर्स के बीच उद्घाटन मैच होगा. आज से शुरू होने जा रही ये लीग 19 जनवरी तक होगी. बता दें कि पीडब्ल्यूएल सीजन-2 के सभी मुकाबलें सात से रात नौ बजे तक आयोजित किये जायेंगे. यह प्रो-रेसलिंग लीग का दूसरा संस्करण है. इस प्रो-रेसलिंग लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी.

होने हैं कुल 15 मुकाबलें- 

  • लीग में लगभग 20 चैंपियंस खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
  • दूसरे संस्करण के सभी मुकाबले इंदिरा गांधी खेल परिसर के के.डी. जाधव स्टेडियम में ही खेले जाएंगे
  • इस लीग में कुल 15 मुकाबलें लीग चरण में होंगे.
  • 17 और 18 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे.
  • इसका फाइनल 19 जनवरी को होगा.
  • दूसरे संस्करण के लिए सभी छह टीमों ने कमर कस ली है.
  • लीग का संचालन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग से मान्यता प्राप्त अधिकारी करेंगे.
  • इस लीग में पुरुषों में 57, 65, 70, 74 और 97 किलो के मुकाबले होंगे.
  • महिलाओं में 48, 53, 58 और 69 से 75 किलो के मुकाबले होंगे.
  • पीडब्ल्यूएल सीजन-2 में इस बार जयपुर निंजास, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: एक सीन ने बदली हरियाणा के रेसलर्स की किस्मत

यह भी पढ़ें: हरियाणा के सीएम ने गीता और बबीता को किया सम्मानित

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें