संडीला में 12 रवीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी

हरदोई – संडीला कस्बे में 12 रवीउल अव्वल के मौके पर निकाला गया जुलूस-ए-मोहम्मदी, हर साल निकाला जाता है जुलूस ए मोहम्मदी, गौसिया मदरसा से निकले जुलूस को डा जुबैर अहमद वा मौलाना मेंहदी हसन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, पूर्व चेयरमैन शैलेश अग्निहोत्री ने किया जुलूस का स्वागत, पूरे शहर से होते हुए बस स्टैंड से वापस होगा जुलूस, जुलूस में बच्चे, बुजुर्ग सहित हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल, जुलूस में 52 अंजुमन हुई शामिल, जुलूस के दौरान मौलाना नुरुल हुदा, नसीन, शरीफुल हक, फरीदुद्दीन, मास्टर सद्दीक, डा एमएम अशहर, डा सईद अहमद, आरिफ अब्दुल्ला, नौमान खां, माज अहमद, हसन मक्की सहित लोग रहे शामिल

Report:- Hariamol

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें