ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कोरिया ओपन जीतकर इतिहास रच दिया है. सिंधु ने नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी. इसी के साथ सिंधु ने ओकुहारा से अपनी हार का हिसाब भी चुकता कर लिया. सिंधु कोरियाई ओपन सुपर सीरीज जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.

26 साल बाद किसी भारतीय ने जीता ये ख़िताब:

  • 1991 में शुरू हुए इस प्रतियोगिता के बाद ये पहला अवसर है जब किसी भारतीय ने इसपर कब्ज़ा किया है.
  • यह सिंधु के करियर का तीसरा सुपर सीरीज खिताब है.
  • इसके पहले सिंधु ने चाइना सुपर सीरीज जीता था.
  • इस सीजन में इंडिया ओपन सुपर सीरीज भी अपने नाम किया था.
  • तीन सुपर सीरीज जीतने वालीं भारत की पहली खिलाड़ी भी बन गईं हैं.

कड़े मुकाबले में सिंधु (PV Sindhu) जीती:

  • आज के खेले गए मुकाबले में ओकुहारा और सिंधु के बीच कड़ा मुकाबला रहा.
  • दोनों खिलाड़ी एक-एक अंक के लिए जूझती नजर आयी.
  • पहले सेट में सिंधु पिछड़ रही थीं लेकिन 4 लगातर अंक बटोर पहले सेट पर कब्ज़ा जमा लिया.
  • दूसरे सेट में ओकुहारा ने बाजी मार ली.
  • जबकि तीसरे और निर्णायक सेट में सिंधु ने शानदार खेल दिखाते हुए ख़िताब पर कब्ज़ा किया.
  • बेहद कड़े संघर्ष में सिंधु को अंत में सफलता मिली.
  • सिंधु की इस जीत पर पुलेला गोपीचंद ने ख़ुशी व्यक्त की.

सिंधु और निखार गर्ग बीडब्ल्यूएफ एथलीट आयोग की दौड़ में हुए शामिल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें