मौसम विभाग की भविष्यवाणी को मानें तो कल 21 जून को मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम फीका पड़ सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे।

मौसम विभाग विभाग के निदेशक सुरिदर पॉल ने कहा कि चंडीगढ़ और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह बारिश होने की पूरी संभावना है। पॉल ने कहा कि इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन और योग दिवस का आयोजन करने वाली टीम को दे दी गई है।

सुरिंदर पॉल ने कहा कि पल-पल बदलते मौसम की जानकारी प्रशासन को दी जा रही है। इस बात पर चंडीगढ़ के गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि बारिश की सम्भावना को देखते हुए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि योग दिवस का कार्यक्रम प्रभावित न हो। उन्होंने योग दिवस के लिए चुने गए स्थल पर 500 कर्मचारियों को चटाई बिछाने के लिए तैनात किया गया है जो बारिश होने के बाद या पहले की स्थिति में चटाई हटाने या बिछाने का काम करेंगे।

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस दूसरी बार मनाया जा रहा है। इससे पहले पिछले साल 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया गया था। अबकी बार चंडीगढ़ में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम होना है। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी समेत हजारों लोग भाग लेंगे।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें