राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) ने जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों लागू करने का फैसला किया है. बीते दिन धौलपुर में हुई बैठक में सभी सिफारिशें लागू करते हुए चुनाव कराने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों की एक समिति बनाने का भी निर्णय किया गया.
राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट में करना होगा बदलाव-
- आरसीए ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का फैसला लिया है.
- अब आरसीए के संविधान में संशोधन के साथ-साथ राजस्थान के स्पोर्ट्स एक्ट में भी बदलाव करना पडे़गा.
- खेलमंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पहले ही कह चुके हैं कि जल्द ही स्पोर्ट्स एक्ट में बदलाव किया जाएगा.
- सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद आरसीए के मौजूदा पदाधिकारियों में से भी पुनः चुनाव नहीं लड़ सकेगा.
- ललित मोदी गुट की तरफ से साफ संकेत हैं कि रुचिर मोदी को आरसीए अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया जाएगा.
- दूसरा गुट किसी तरह से पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने में जुटा है.
- 2014 में ललित मोदी के आरसीए पद पर काबिज होने के बाद बीसीसीआई ने आरसीए की मान्यता रद्द कर दी थी और सभी अनुदान रोक लिए थे.